2015-06-13 17:31:00

संत पापा ने पोलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 13 जून 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने  शुक्रवार 12 जून को वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रसाद में पोलैंड के प्रधानमंत्री इवा कोपाक्ज़ से मुलाकात की, तत्पश्चात् प्रधानमंत्री ने वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गाल्लाघार से भी मुलाकात की।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच मुलाकात अत्यन्त सौहार्दपूर्ण रही जिसके दौरान सन् 2016 में पोलैंड में होने वाली विश्व युवा दिवस के समारोहों पर चर्चा की गयी। आशा की जा रही है कि संत पापा फ्राँसिस विश्व युवा दिवसके उपलक्ष्य में पोलैंड की यात्रा कर सकें। दोनों ने तैयारी की दिशा में एक-दूसरे का सहयोग करने की इच्छा जाहिर की।

उन्होंने पोलैंड के सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कलीसिया के सकारात्मक योगदान का भी जिक्र किया तथा नैतिक मुद्दों पर भी बातें की।

संत पापा एवं पोलैंड के प्रधानमंत्री ने कई अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की जिनमें यूक्रेन का मामला प्रमुख रहा।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.