2015-06-10 15:07:00

बाल-विवाह की बुराई समाप्त करने की अपील


ढाका, बांग्लादेश बुधवार 10 जून, 2015 (उकान)  बाँग्लादेश में मानवाधिकारों के लिये कार्यरत संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने माँग की है कि देश से बाल-विवाह की बुराई को समाप्त किया जाये।

न्यूयॉर्क अवस्थित ह्यूमन राइट्स वॉच संगठन ने कहा है कि यद्यपि बाँग्लादेश ने गरीबी की समस्या का बहुत हद तक समाधान किया है पर बाल-विवाह की समस्या अब भी विकराल रूप में बनी हुई है। बाँग्लादेश में अब भी कई लड़कियों का विवाह 15 साल के पूर्व ही हो जाता है।

मानवाधिकार के लिये कार्य करने वाली संगठन ने बाँग्लादेश की सरकार से अपील की है कि वह लड़कियों के विवाह की आयु को 18 से 16 करे। उनका मानना है कि ऐसा करने से बाल-विवाह की समस्या बदतर होगी।

उन्होंने स्पष्ट किया है कि विवाह की आयु घटाने का आम लोगों में बुरा संकेत जायेगा कि बाल-विवाह को मान्यता मिल गयी है।

विदित हो कि विगत सितंबर माह में हसिना सरकार ने शादी की आयु घटाकर 16 करने की योजना की जानकारी दी है।  

बाँग्लादेश ही एक ऐसा देश है जहाँ लड़कियों का विवाह 15 वर्ष से कम आयु में भी होता है और ग़ैरकानूनी तरीके से विवाह करने वालों की संख्या 29 फीसदी है। कई बार अधिकारियों को घूस दिया जाता है और नाबालिगों की शादी कर दी जाती है। 

ह्रूमन राइट्स वॉच दल के सदस्यों द्वारा लिये गये साक्षात्कार के अनुसार 100 शादी-शुदा लड़कियों में से कई लोगों ने यह स्वीकार किया कि उन्हें उचित शिक्षा भी प्राप्त है। कई ने कहा कि उनके लिये स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। 




 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.