2015-06-09 14:34:00

पहली बरसी में महाधर्माध्यक्ष थुम्मा बाला सम्मानित


हैदराबाद, मंगलवार 9 जून, 2015 (उकान)  तेलांगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने 2 जून को नये राज्य की पहली बरसी पर राज्य के जिन 50 लोगों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिये सम्मानित किया, उनमें हैदराबाद के महाधर्माध्यक्ष थुम्मा बाला भी शामिल हैं।

महाधर्माध्यक्ष को सम्मानित करते हुए तेलांगना के मुख्यमंत्री जी ने महाधर्माध्यक्ष बाला को एक शॉल, एक प्रशस्तिपत्र और 1 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

महाधर्माध्यक्ष बाला ने पुरस्कार प्राप्त करने के पूर्व ख्रीस्तीय समुदाय की ओर से मुख्यमंत्री और उनकी सरकार का अभिवादन किया और सरकार के विकास कार्यों में लगातार सहयोग करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने इस बात को भी दुहराया कि कलीसिया शिक्षा,स्वास्थ्य और समाज कल्याण के लिये समर्पित है।

नये राज्य बनने की खुशी में राज्य सरकार ने सप्ताहभर चलनेवाले समारोह का आयोजन किया था जो मंगलवार को समाप्त हुआ।

तेलांगना राज्य ख्रीस्तीय अल्पसंख्यक वित्त कोरपोरेशन ने भी 6 जून को ‘क्रिश्चियन धूमधाम’ नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था।

महाधर्माध्यक्ष ने जानकारी दी कि गृहमंत्री श्री नयनी नरसिंहा रेड्डी ने आश्वासन दिया है कि ख्रीस्तीयों की सुरक्षा और विकास पर पूरा ध्यान दिया जायेगा।

राज्य सरकार ने ख्रीस्तीयों के लिये ‘क्रिश्चियन भवन’ निर्माण की घोषणा भी की जो सेकुन्दराबाद के महेन्द्रा हिल में बनायी जायेगी।



 








All the contents on this site are copyrighted ©.