2015-06-08 20:16:00

मृत्यु दंड समाप्त करे सरकार


जकार्ता, सोमवार 8 जून, 2015 (एएफपी) इंडोनेशिया के बुद्धिजीवियों तथा विशेषज्ञों ने सरकार से आग्रह किया है कि वह नशीली पदार्थ संबंधी अपराधों के लिये मृत्यु दंड को समाप्त करे।

6 जून को ‘द लैनशेट’ नामक ब्रिटिश स्वास्थ्य पत्रिका में राष्ट्रपति जोको विदोदो के नाम लिखे एक खुले पत्र में कहा गया है सरकार वैसी रणनीतियों का जिनसे समाज को लाभ न हो, जैसे मृत्यु दंड और अनिच्छित पुनर्वास को समाप्त करे।

पत्र में यह भी कहा गया है कि नशीली पदार्थों की प्रकृति और इसके इस्तेमाल की जाँच सूक्ष्मता से कराने से इस बात का पता चलता है कि लोगों को इसके बारे में जानकारी कम है और बलपूर्वक किये जा रहे पुनर्वास को लोगों का समर्थन का अभाव है। 

मालूम हो कि विगत कुछ महीनों में इंडोनेशिया की सरकार ने नशीली पदार्थो से उत्पन्न होनेवाली समस्याओं के समाधानों के प्रति जागरुक है  और वह चाहती है कि     नागरिकों को सुरक्षा की गारंटी  प्राप्त हो। पर इसको प्राप्त करने के लिये ज़रूरी है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाना और उन रणनीतियों को छोड़ना जिससे लोगों को क्षति होती है।

जकार्ता के एड्स रिसर्च सेन्टर के प्रोफेसर डॉ. इग्नासियुस  इरवनत्तो ने कहा कि सरकार ने उन उपायों को दरकिनार कर दिया है जो प्रभावशाली हे और जो उपाय हानिकार सिद्ध किये जा चुके हैँ।

पत्र में आग्रह किया गया  कि सरकार उनके साथ मिल कर कार्य करे जो समुदाय नशीली पदार्थों का सेवन करते हैं और ऐसे विशेषज्ञ जो विभिन्न नशीली पदार्थों पर अपना रिसर्च करते हैं ताकि लोग इससे अपना जीवन न गवाँयें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.