2015-06-08 20:33:00

अर्जेन्टिना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना ने संत पापा से मुलाक़ात की


वाटिकन सिटी, सोमवार 8 जून, 2015 (सेदोक,वीआर) अर्जेन्टिना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नन्डेज़ डे किर्चनर ने रविवार 7 जून को वाटिकन सिटी के प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।

दोनों नेताओं की वार्ता वाटिकन सिटी में अवस्थित पौल षष्टम् सभागार के स्टूडियो में सम्पन्न हुई।

90 मिनटों तक चली वार्ता में राष्ट्रपति महोदया ने संत पापा के प्रति अर्जेन्टिना के स्नेह को प्रकट किया। संत पापा ने भी राष्ट्रपति क्रिस्टीना तथा अर्जेन्टिनावासियों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

दोनों नेताओं ने अर्जेन्टिना के विभिन्न मुद्दों पर बातें की जो सौहार्दपूर्ण रही। विदित हो अर्जेन्टिना की राष्ट्रपति ने संत पापा को कई महत्वपूर्ण उपहार भी दिये जिनमें  अर्जेन्टिना के प्रसिद्ध चित्रकार यूजेनियो कुत्तिका द्वारा बनायी धन्य ऑस्कार रोमेरो की तस्वीर भी शामिल थी।

राष्ट्रपति ने संत पापा फ्राँसिस को एक किताब दी जिसे अल्बेरतो मेथोल फेरे ने लिखी है। संत पापा फ्राँसिस पहले से ही अलेबेरतो की किताबों को पढ़ने के शौकीन रहे हैं।

संत पापा ने अपनी ओर से राष्ट्रपति महोदया क्रिस्टीना के लिये 11वीं शताब्दी वाली  एक मूर्ति की प्रतिरूप को दिया जिसे ‘वर्जिन ऑफ़ टेन्डरनेस’ अर्थात् ‘कोमलता की कुवाँरी’ के रूप में जाना जाता है।  

संत पापा ने राष्ट्रपति क्रिस्टीना से मुलाक़ात करने के बाद उनके साथ आये प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाक़ात की ।

विदित हो अर्जेन्टिना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य और कृषि संगठन ‘फाव’ द्वारा आयोजित एक सभा में शामिल होने के लिये रोम पधारीं हैं।

यह भी मालूम हो राष्ट्रपति क्रिस्टीना की संत पापा के साथ यह पाँचवीं मुलाक़ात थी।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.