2015-06-06 12:31:00

सन्त पापा फ्राँसिस ने इटली एवं क्रोएशिया के राष्ट्रपतियों को भेजे तार सन्देश


सारायेवो, शनिवार, 6 जून सन् 2015 (सेदोक): रोम से बोस्निया-एर्जेगोविना की यात्रा शुरु करते हुए सन्त पापा ने रास्ते में पड़ते इटली तथा क्रोएशिया देशों के राष्ट्रपतियों के नाम दो तार सन्देश भेजकर शुभकामनाएँ  अर्पित की।

इटली के राष्ट्रपति सरजियो मात्तारेल्ला को प्रेषित सन्देश में सन्त पापा ने लिखाः "विभिन्न धर्मों एवं संस्कृतियों के बीच साक्षात्कार एवं वार्ता को प्रोत्साहन देने, ख्रीस्तीयों के बीच एकता को मज़बूत करने तथा काथलिक धर्मानुयायियों को उनके विश्वास में सुदृढ़ करने के लिये बोस्निया-एर्जेगोविना की प्रेरितिक यात्रा शुरु करते हुए मैं आपके प्रति राष्ट्रपति महोदय एवं इटली देश के सभी नागरिकों के प्रति आध्यात्मिक, नागर एवं सामाजिक विकास की हर्दिक मंगलकामनाएँ प्रकट करता हूँ।"

इसी तरह क्रोएशिया के राष्ट्रपति कोलिन्दा ग्राबेर कितारोविट्स के नाम प्रेषित सन्देश में सन्त पापा ने लिखाः "बोस्निया-एर्जेगोविना की प्रेरितिक यात्रा शुरु करते हुए मैं आपको और आपके सह-नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ। मेरी आर्त याचना है कि सर्वशक्तिमान ईश्वर सम्पूर्ण राष्ट्र को शांति, न्याय एवं जनकल्याण के मार्ग पर अग्रसर करें।" 

बोस्निया-एर्जेगोविना के राष्ट्रपति भवन से दो किलो मीटर दूर कोशेवो स्टेडियम है जहाँ सन्त पापा फ्राँसिस ने काथलिक धर्मानुयायियों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित कर उन्हें अपना सन्देश दिया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.