2015-06-05 16:53:00

संत पापा ने चीली के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 5 जून 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 5 जून को वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रसाद में चीली के राष्ट्रपति मिकेले बाकेलेट जेरिया से मुलाकात की। उनके साथ राज्यों के साथ संबंधों के सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचर्ड गलाघेर मौजूद थे।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही। वार्ता में उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाये रखने पर जोर दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दोनों राज्यों के बीच संबंध अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रावधानों के ढाँचे में अधिक सुदृढ़ होगा। उन्होंने आपसी लाभ के कई अन्य मुद्दों पर भी विचार किया जैसे, मानव जीवन की सुरक्षा, शिक्षा तथा सामाजिक शांति जिसमें चीली के समाज में काथलिक संस्थाओं की सकारात्मक योगदान खासकर मानव सुरक्षा को प्रोत्साहन, शिक्षा तथा लाचार लोगों की मदद करना।

मुलाकात के अंत में उन्होंने एक दूसरे को उपहार भेंट किया।

संत पापा से मुलाकात करने के पश्चात् चीली के राष्ट्रपति मिकेले बाकेलेट जेरिया ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन से भी मुलाकात की।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.