2015-06-05 16:33:00

संत पापा ने ग़रीबों को पवित्र कफन के दर्शन हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 5 जून 2015 ( सीएनए)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने 4 जून को रोम की एक पल्ली के 50 बेघर एवं ग़रीबों को ट्यूरिन शहर में ख्रीस्त के पवित्र कफन के दर्शन हेतु तीर्थयात्रा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की।

सीएनए की जानकारी के अनुसार संत पापा ने रोम की एक अन्य पल्ली को भी वित्तीय सहायता प्रदान की है जो अगले सप्ताह ट्यूरिन जाने की योजना बना रही है।

पोप दानाध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष कॉनराड क्राजेवोस्की ने कहा कि संत पापा ने तीर्थयात्रियों की मदद की है जो अप्रैल माह में प्रदर्शित पवित्र कफन के सम्मान में 21 से 22 जून को ट्यूरिन में अपनी तीर्थयात्रा की तैयारी है।

पवित्र कफन के प्रदर्शन के अवसर पर संत पापा ने आशा व्यक्त की थी कि येसु के पवित्र कफन का दर्शन अधिक से अधिक लोग करेंगे। उन्होंने कहा था कि यह हमें येसु ख्रीस्त में ईश्वर के करुणावान चेहरे को देखने में मदद करेगा और उसे अपने भाइयों एवं बहनों के चेहरे पर पहचाना जा सकेगा, विशेषकर, जो कष्ट झेल रहे हैं।

बेघर, गरीब एवं बीमारों के लिए 4 जून को जिस पल्ली ने तीर्थयात्रा का आयोजन किया था वह है रोम स्थित संत लूचिया पल्ली जहाँ से वे नियमित भोजन एवं अन्य आवश्यक मदद प्राप्त करते हैं।

संत लूचिया के पल्ली पुरोहित अंतोनियो निकोलाई ने कहा, ″संत पापा फ्राँसिस ने इस दृढ विश्वास से उन्हें वित्तीय मदद पहुँचायी ताकि वे पवित्र कफन की तरह प्रभु येसु के कष्टमय चेहरे का प्रतिनिधित्व करें।

उन्होंने जानकारी दी कि संत पापा के अनुदान से बस किराया चुकाया गया। ट्यूरिन शहर रोम से करीब 430 किलो मीटर की दूरी पर उत्तर में स्थित है। महाधर्माध्यक्ष क्राजेवस्की ने बतलाया कि संत पापा ने सभी तीर्थयात्रियों को कॉफी एवं अल्पाहार के खर्चे भी दिये थे। 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.