2015-06-04 15:43:00

काथलिकों की आशा, संत पापा द्वारा बोस्निया में सेतू का निर्माण


सारायेवो, बोस्निया, हेरज़ेगोविना, बृहस्पतिवार, 4 जून 2015 (सीएनए)꞉ संत पापा फ्राँसिस बोस्निया और हेरज़ेगोविना की यात्रा करते हुए एक ऐसे राष्ट्र का दर्शन करेंगे जहाँ जातिगत और धार्मिक संदेह के कारण लोग अब भी दुःख झेल रहे हैं किन्तु आशा की जा रही है कि यह यात्रा उन्हें एकता में बढ़ने हेतु प्रोत्साहन प्रदान करेगी।

राष्ट्र के लिए काथलिक राहत सेवा के प्रतिनिधि मार्क डी सील्वा ने 3 जून को काथलिक न्यूज़ एजेंसी से कहा, ″काथलिकों को अपने देशवासियों तक पहुँचना अनिवार्य है।″

संत पापा फ्राँसिस बोस्निया एवं हेरज़गोविना की राजधानी सारायेवो की यात्रा 6 जून को करेंगे जहाँ वे शहर के ऑलम्पिक स्टेडियम में यूखरिस्त बलिदान अर्पित करेंगे। वे विभिन्न धर्मों विशेषकर, काथलिक, ऑथोडोक्स, मुस्लिम एवं यहूदी धर्मानुयायियों के करीब 50 प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

संत पापा की यह यात्रा बोस्निया में हुए तीन सालों के युद्ध के 20 वर्षों बाद सम्पन्न हो रही है इस युद्ध में करीब 1 लाख लोगों की जानें गयी थीं तथा लगभग 10 लाख लोग विस्थापित हुए थे जिसका प्रभाव लोगों में आज भी है।

 मार्क डी सील्वा ने कहा कि युद्ध द्वारा आया विभाजन उस स्थान पर बना हुआ है सम्पूर्ण समुदाय जाति और धर्म के नाम पर एक दूसरे को संदेह की नज़र से देखता है।

 उन्होंने आशा व्यक्त की कि संत पापा फ्राँसिस सभी लोगों को प्रेरित करेंगे विशेष कर, काथलिकों को ताकि वे अपनी उदासीनता के घेरे से बाहर आकर देश में एकता की स्थापना हेतु आगे आयें। उन्होंने कहा कि संत पापा की यात्रा काथलिकों, मुसलमानों, ऑथोडोक्स और यहूदी धर्मानुयायियों के बीच एक प्रभावशाली संदेश प्रस्तुत करेगी क्योकि वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सभी लोगों के हित की बात करते हैं।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.