2015-06-04 15:55:00

अंगलिकन कब्रिस्तान के रख-रखाव हेतु फंड


सालेम, बृहस्पतिवार, 4 जून 2015 (ऊकान)꞉ तमिलनाडू स्थित सालेम के अंगलिकन कलीसिया के एक पुराने कब्रस्थान के रख-रखाव का खर्च कलकत्ता की ईस्ट इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट वाहन करेगी।

224 वर्ष पुराने इस कब्रस्थान के रख-रखाव हेतु नई दिल्ली के ब्रिटिश उच्च आयोग द्वारा प्रतिवर्ष 1200/- रूपये दिये जाते थे जिसे 2011 में बंद कर दिया गया था।

सालेम ऐतिहासिक सोसाईटी ने आयोग से अनुदान जारी रखने का आग्रह किया था। आयोग ने यह आवेदन ईस्ट इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट को प्रस्तुत किया था जिसने सालाना 3600 रूपये देने की मंजूरी दे दी है।

सालेम ऐतिहासिक सोसाईटी के सचिव जे बर्नार्ड ने कहा कि यद्यपि सलाना फंड कम था तथापि कब्रिस्तान के रख-रखाव का कार्य उसी के द्वारा सम्भव हो पाया।

विदित हो कि कलीसिया में कब्रस्थान के रख रखाव की परम्परा रही है जहाँ वर्ष में एक बार वहाँ जाकर मृत विश्वासियों की विशेष याद की जाती है।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.