2015-06-03 11:55:00

बैरूतः लेबनान की स्थिति पर वाटिकन की चिन्ता


बैरूत, बुधवार, 03 जून सन् 2015 (एशियान्यूज़): वाटिकन ने लेबनान की स्थिति पर गहन चिन्ता व्यक्त की है जो एक वर्ष से अधिक समय से राष्ट्रपति के बिना है।

वाटिकन की प्रेरितिक अदालत के अध्यक्ष कार्डिनल दोमनिक मामबेरती विगत शुक्रवार से लेबनान की सात दिवसीय यात्रा पर हैं।

अपनी यात्रा के दौरान कार्डिनल मामबेरती लेबनान के प्रशासनिक एवं कलीसियाई अधिकारियों से मुलाकातें कर रहे हैं। अनुमान है कि इन मुलाकातों में लेबनान के राष्ट्रपति चुनाव तथा देश में ख्रीस्तीय समुदाय की स्थिति पर विशद विचार विमर्श किया जायेगा। वस्तुतः, वाटिकन इस तथ्य के प्रति अत्यधिक चिन्तित है कि लेबनान राष्ट्रपति का चुनाव करने में विफल रहा है इसलिये कि इससे इस क्षेत्र के ख्रीस्तीयों की सुरक्षा ख़तरे में पड़ गई है।

सोमवार को लेबनान के विदेश मंत्री जेबरान बासिल से मुलाकात के उपरान्त कार्डिनल महोदय ने पत्रकारों से कहा था, "हमारी आशा है कि वार्ताओं द्वारा वर्तमान संकट की स्थिति से उभरा जा सकेगा तथा देश की संस्थाओं में स्थायित्व को स्थापित किया जा सकेगा।"   

"हिंसा से जीते कठिन विश्व में" लेबनान को एक आदर्श निरूपित कर वाटिकन के वरिष्ठ धर्माधिकारी कार्डिनल मामबेरती ने यह भी कहा कि सह-अस्तित्व को बरकरार रखना अनिवार्य है।

सन्त पापा फ्राँसिस के शब्दों को उद्धृत कर उन्होंने कहा कि भिन्न-भिन्न समुदायों के बीच सहयोग एवं तालमेल शांति के लिये अपरिहार्य है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.