2015-06-03 11:51:00

कारितास इन्डिया जीविका के साधन जुटाने में किसानों की कर रही मदद


नई दिल्ली, बुधवार, 03 जून सन् 2015 (ऊका समाचार): विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास की भारतीय शाखा कारितास इन्डिया जीविका के साधन जुटाने में किसानों की मदद कर रही है।

तेलंगाना में कारितास इन्डिया ने विगत अक्टूबर माह में ग्रामीण विकास योजना "उजाला प्रॉजेक्ट"  की शुरुआत की थी जिसके तहत 510 किसान परिवारों को सहायता प्रदान की गई है।

कारितास इन्डिया ने एक प्रेस वकतव्य में कहा, "कारितास इन्डिया की मदद से तेलंगाना के किसान अब महीने में 25 दिन काम करते हैं तथा डेढ़ लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त, 23 लाख रुपये की लागत वाली ड्रिप इरिगेशन सुविधा ने किसानों में नई आशा को जाग्रत किया है।"  

यह भी बताया गया कि भूमिविहीन वर्ग के लोगों को नये काम सिखाये गये जैसे साईकिल की मरम्मत करना तथा खाने-पीने एवं जीवन आवश्यक वस्तुओं की छोटी-छोटी दूकानें लगाना आदि जिससे वे एक हज़ार से तीन हज़ार रुपये तक महीने में कमा लेते हैं।

कारितास इन्डिया के कार्यकारी निदेशक फादर फ्रेडरिक डिसूज़ा ने कहा, "तेलंगाना के इन ग़रीब किसानों के जीवन में यह छोटा सा परिवर्तन लाकर हम अत्यन्त प्रसन्न हैं। इनकी आय में वृद्धि का अर्थ है बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा सेवाओं की उपलब्धि।"

उजाला प्रॉजेक्ट तेलंगाना के 25 गाँवों में चलाया जा रहा है।   








All the contents on this site are copyrighted ©.