2015-05-30 16:51:00

इक्वाडोर में संत पापा की यात्रा के लिए प्रतीक चिन्ह एवं प्रार्थना


वाटिकन सिटी, शनिवार, 30 मई 2015 (वीआर सेदोक)꞉ इक्वाडोर में 6 से 8 जुलाई को संत पापा फ्राँसिस की आगामी प्रेरितिक यात्रा हेतु धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने दो प्रतीक चिन्हों का निर्माण किया है।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार प्रतीक चिन्हों में संत पापा द्वारा इक्वाडोर की कलीसिया को येसु ख्रीस्त का प्रचार, सभी लोगों के बीच करने हेतु बाहर आने के प्रोत्साहन को प्रमुखता से दर्शाया गया है। प्रतीक चिन्ह में 2015 की संख्या कलीसिया और देश में आशा की ओर इंगित कर रहा है।

प्रेरितिक यात्रा का विषयवस्तु है, ″आनन्द से सुसमाचार का प्रचार।″

ख्रीस्त के प्रचार हेतु सुसमाचार प्रचार के लिए बुलाहट और उस बुलाहट को आनन्द के साथ प्रत्युत्तर देना संत पापा का आह्वान है।

संत पापा की यात्रा हेतु प्रार्थना

हे पिता ईश्वर, आपके सेवक संत पापा फ्राँसिस की यह यात्रा, हमारे हृदयों को ख्रीस्तीय होने, तेरे पुत्र येसु ख्रीस्त के मिशनरी शिष्य एवं हमारी माता कलीसिया की संतान बनने के आनन्द से संबल करे।

इस अवसर पर हम अपने परिवारों तथा स्थानीय कलीसियाओं के लिए प्रार्थना करें, उन्हें आशीष दे तथा विवाह संस्कार द्वारा सुदृढ़ कर। हमारा ख्रीस्तीय समुदाय सुसमाचार के आनन्दमय साक्ष्य में नया बल प्राप्त करे। हमारी पल्लियाँ ग़रीबों एवं असुरक्षित लोगों की सेवा करने तथा उनसे मुलाकात करने का सच्चा स्थान बने। हमारी कलीसिया एकता एवं भ्रातृत्व का चिन्ह बने, अतः हे पिता, हम तेरे बच्चे एक बृहद परिवार का निर्माण कर सकेंगे जहाँ पुत्र एवं पवित्र आत्मा का निवास एवं राज्य अनन्त काल तक बना रहेगा। पवित्र माता, सुसमाचार प्रचार का सितारा, हमारे लिए प्रार्थना कर। आमेन।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.