2015-05-29 17:16:00

किसानों के जीवन एवं सम्पति की सुरक्षा हेतु प्रदर्शन


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 29 मई 2015 (ऊकान)꞉ भारत स्थित कंजिराप्पाल्ली के काथलिक धर्माध्यक्ष मैथ्यू अराकाल ने कोट्टायाम में किसानों के लिए कृषि उत्पादों के लाभकारी मूल्य, किसानों के जीवन एवं सम्पति की सुरक्षा की मांग हेतु उपवास एवं प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

केरल में कैथोलिक कलीसिया के तत्वावधान में कार्यरत दो दर्जन से अधिक किसानों के संगठनों ने दिनभर के उपवास के साथ प्रदर्शन किया।

आई एन. एफ. ए. आर. एम. एवं कृषि क्षेत्र में एक ग़ैरसरकारी संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक धर्माध्यक्ष मैथ्यू अराकाल ने कहा, ″मुख्यधारा के राजनीतिक नेताओं के अहंकार और किसान विरोधी रुख का समय समाप्त हो चुका है।″

उन्होंने कहा कि किसी का विरोध करने या उन्हें हराने की किसानों की कोई मंशा नहीं है किन्तु हम अपने जीवन एवं सम्पति की सुरक्षा तथा कृषि उत्पादों के लाभकारी मूल्य की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि वे अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करने के लिए एकजुट हों।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.