2015-05-28 15:46:00

प्रामाणिक संचार एक मानव उपलब्धि


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 28 मई 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ सामाजिक संप्रेषण के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति के सचिव मन्सिन्योर पौल तिग्हे ने 27 मई को, जेनेवा में सूचना सोसाईटी 2015 पर आयोजित विश्व शिखर सम्मेलन की उच्च स्तरीय पोलेसी स्टेटमेंट की बैठक के दौरान सम्बोधित किया।

वक्तव्य में नये संचार माध्यमों के प्रयोग, संचार उपकरणों के प्रयोग, मानव प्रतिष्ठा को प्रोत्साहन देने हेतु उपकरणों के प्रयोग, समाज की नैतिक प्रगति, आपसी समझदारी को बढ़ावा और एक दूसरे एवं सभी लोगों के बीच सम्मान आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया।

उन्होंने कहा, ″बेहतर संप्रेषण तकनीकी हमेशा से एक मानवीय उपलब्धि रही है जिसे आपसी समझदारी एवं वार्ता का माध्यम बनाया जा सकता है तथा प्रति समर्पण द्वारा सभी के बेहतर भविष्य के लिए नयी तकनीकी की उत्कृष्ट संभावनाओं का उपयोग किया जा सकता हैं।″

मन्सिन्योर पौल तिग्हे ने कहा कि इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए संप्रेषण माध्यम को चाहिए कि वह मानव की प्रतिष्ठा के प्रोत्साहन पर ध्यान केंद्रित करे, उदारता द्वारा प्रेरित हो तथा सच्चाई, भलाई और भाईचारे की सेवा में संलग्न रहे।

वक्तव्य में उन्होंने एक अन्य महत्वपूर्ण विषय, संचार माध्यमों की पहुंच पर भी विचार किया। उन्होंने कहा कि आपसी समझदारी और सद्भावना की सराहना प्रामाणिक संचार द्वारा ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि भविष्य के सबसे बड़े ख़तरे पर्यावरण परिवर्तन, खाद्य असुरक्षा, युद्ध और आतंकवाद का सामना वार्ता एवं समझौता द्वारा ही किया जा सकता है। आपसी समझदारी एवं वार्ता द्वारा हम तकनीकी की उपलब्धियों का अनुभव करते हुए सभी के बेहतर भविष्य को प्रोत्साहन दे सकते हैं।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.