2015-05-26 12:07:00

वाटिकन सिटीः वाटिकन बैंक रिपोर्ट 2014 जारी


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 26 मई 2015 (सेदोक): वाटिकन की वित्त संस्था इन्सटीट्यूट फॉर वर्क्स ऑफ रिलिजन (आईओआर) यानि वाटिकन बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार 2014 में बैंक को छः करोड़ 93 लाख यूरो का शुद्ध लाभ हुआ। यह लाभ 2013 के 2 करोड़ 9 लाख के मुकाबले कहीं अधिक है।

(आईओआर) के मीडिया अधिकारी माक्स हानबेर्ग ने वाटिकन रेडियो से कहा कि वित्तीय दृष्टि से 2014 एक रचनात्मक वर्ष रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 का शुद्ध लाभ काऊन्ट्स के पुनर्व्यवस्थापन तथा प्रक्रियाओं के अतिरिक्त खर्च में कटौती का परिणाम है।

विशेष रूप से, उन्होंने कहा, वाटिकन नियामक की देखरेख के तहत एंटी मनी लॉन्ड्रिंग (एएमएल) और अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) प्रक्रियाओं के कार्यान्वयन की दिशा में व्यवस्थित प्रयासों को जारी रखा गया तथा नियमित रूप से निगरानी रखी जा रही है।   

वाटिकन बैंक में लगभग 15,000 ग्राहकों के खाते हैं जिसके पास छः अरब यूरो की परिसम्पत्तियाँ हैं। 2013 के मई माह से 2014 के 31 दिसम्बर के दरम्यान वाटिकन बैंक ने 4,614 ग्राहकों के खातों को समाप्त कर दिया था। इनमें से 2,600 निष्क्रिय खाते थे। 554 खातों को इसलिये बन्द किया गया था कि वे वाटिकन की आधिकारिक नीतियों से मेल नहीं खाते थे। 274 ऐसे खाते हैं जिनपर प्रक्रिया चल रही है।     








All the contents on this site are copyrighted ©.