2015-05-25 12:15:00

विश्वास बहाली के लिए ईसाई नेताओं ने की जेटली से मुलाकात


नई दिल्ली, सोमवार, 25 मई 2015 (ऊका समाचार): नई दिल्ली में, शनिवार को, देहली के महाधर्माध्यक्ष अनील कूटो के नेतृत्व में एक 14 सदस्यीय ईसाई नेताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की।

देहली महाधर्मप्रान्त के प्रवक्ता फादर सवारी मुत्तु ने ऊका समाचार को बताया की मुलाकात का उद्देश्य भारतीय सरकार तथा देश के ख्रीस्तीय समुदाय के बीच विश्वास बहाली था। उन्होंने कहा कि मुलाकात रचनात्मक रही तथा मैत्रीपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

14 सदस्यीय ईसाई नेताओं के प्रतिनिधिमण्डल में महाधर्माध्यक्ष अनील कूटो के साथ फरीदाबाद के धर्माध्यक्ष कूरियाकोज़ भरानीकुलंगड़ा, गुड़गाँव के धर्माध्यक्ष जैकब मार बरनाबस तथा दक्षिण एशिया में येसु धर्मसमाज के प्रान्तीय अध्यक्ष फादर जॉर्ज पात्तेरी भी शामिल थे।

सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्री जेटली ने भारतीय समाज को दिये ख्रीस्तीय समुदाय के योगदान को याद किया तथा यह स्पष्ट किया कि न तो भारतीय जनता पार्टी और न ही उसकी सरकार अल्पसंख्यक समुदाय पर आक्रमणों का समर्थन करती है।

ग़ौरतलब है कि भाजपा तथा संघ परिवार के नेताओं द्वारा उत्तेजक वकतव्यों एवं आये दिन गिरजाघरों एवं ख्रीस्तीय संस्थानों पर हमलों की वजह से वर्तमान सरकार की कड़ी आलोचना होती रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.