2015-05-23 15:50:00

संत पापा नेपाल के करीब हैं


वाटिकन सिटी, शनिवार, 23 मई 2015 (एशियान्यूज़)꞉ ″पोप फ्राँसिस एवं वाटिकन नेपाल से बहुत प्रेम करते हैं। भुकम्प के समय से ही संत पापा नेपाल के करीब हैं।″ यह बात नेपाल के लिए वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष सालवातोरे पेन्नाकक्यो ने देश में भुकम्प पीड़ितों के लिए युखरिस्त बलिदान अर्पित करते हुए कही।

25 अप्रैल को आये भीषण भुकम्प से करीब 8,600 लोगों की मृत्यु हुई तथा 22,000 लोग घायल हो गये हैं। वाटिकन प्रतिनिधि ने आशा जतायी कि देश में सुरक्षा, शांति और समृद्धि को पुनः स्थापित किया जा सकेगा।

पावन ख्रीस्तयाग शनिवार 23 मई को, नेपाल के ललितपुर स्थित स्वर्गारोहन महागिरजाघर में सम्पन्न हुआ जिसमें काथलिकों के साथ ग़ैर काथलिकों एवं विदेशी राजनायिकों ने भी भाग लिया।

महाधर्माध्यक्ष सालवातोरे पेन्नाकक्यो ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे देश के लिए प्रार्थना करें जिससे कि वहाँ शांति, सुरक्षा एवं समृद्धि वापस आ जाए।

उन्होंने ने लोगों से कहा कि वे येसु में विश्वास करें तथा आवश्यकता में पड़े लोगों के लिए उदारता का परिचय दें।

उन्होंने सभी धार्मिक नेताओं एवं संस्थाओं से अपील की कि वे राष्ट्र की पुनःस्थापना हेतु एक साथ मिलकर काम करने के लिए संत पापा फ्राँसिस की प्रार्थना में शामिल हों।

महाधर्माध्यक्ष सालवातोरे पेन्नाकक्यो ने स्थानीय विश्वासियों को संत पापा फ्राँसिस की तस्वीर भेंट की।

इस अवसर पर उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला से मुलाकात देश क प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.