2015-05-20 17:07:00

सभी के लिए भोजन सम्भव है


मिलान, बुधवार, 20 मई 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ इटली के मिलान शहर में अंतरराष्ट्रीय “एक्सपो मिलानो 2015” भव्य प्रदर्शनी को मंगलवार 19 मई को, काथलिक कलीसिया के मानवीय और राहत संगठन करीतास को समर्पित किया गया तथा पहली बार विभिन्न राज्यों एवं सरकारों को प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर उन सभी को जीवन के लिए खाद्य उत्सव मनाने का निमंत्रण दिया गया।

करीतास इंडिया के प्रतिनिधि ने मिलान एक्सपो 2015 करीतास डे के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय करीतास प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा, ″25 अप्रैल को जब भीषण भुकम्प ने नेपाल को ध्वस्त कर दिया तब भारत की सीमा पर भी क्षति का अंबार टूट पड़ा तथा इस भुकम्प ने करीब 125 भारतीयों की जानें ली किन्तु स्थानीय किसानों ने कोई शिकायत नहीं की। खराब मौसम के कारण जब उनकी जीविका के साधन नष्ट हो जाते हैं तब भी वे शिकायत नहीं करते क्योंकि वे किसान हैं। जब उन्हें गिरवी रखने की स्थित आती है वे अपने पास जो हो उसे गिरवी रख देते हैं इसके बावजूद  वे अपने परिवारों और समुदायों का भरण पोषण करते हैं। वे देशी बीजों को बचाये रखते तथा पर्यावरण की भी रक्षा करते हैं।″  

अंतरराष्ट्रीय करीतास के नये अध्यक्ष कार्डिनल लुइस ताग्ले ने करीतास प्रतिनिधियों से अपील की सभी प्रकार से मानव प्रतिष्ठा को प्रोत्साहन दिया जाए तथा भूख अनिवार्य है की ग़लतफ़हमी को दूर किया जाए।

उन्होंने कहा, ″ यह बारम्बार दोहराया गया है कि करीब 800 मिलीयन लोग आज भी विश्व में भूखे का सामना कर रहे हैं तथा जैसा कि संत पापा यह कहते हुए नहीं थकते, ‘भूख शर्मनाक है।’″

उन्होंने करीतास प्रतिनिधियों के समक्ष संत पापा के संदेश को प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनका निमंत्रण करीतास के सभी प्रतिनिधियों को अह्वान दे रहा है कि विश्व में जाकर ख्रीस्त के नाम पर लोगों की सेवा करें, सभी का आलिंगन करें तथा उन्हें उठायें।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.