2015-05-18 10:44:00

सन्त पापा ने 19 वीं सदी के फिलीस्तीन की दो धर्मबहनों को घोषित किया सन्त


वाटिकन सिटी, सोमवार, 18 मई सन् 2015 (सेदोक): रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रविवार, 17 मई को ख्रीस्तयाग अर्पण के समय सन्त पापा फ्राँसिस ने चार धर्मबहनों को सन्त घोषित कर कलीसिया में वेदी का सम्मान प्रदान किया।

नये सन्तों में शामिल हैं: स्पेन की सि. जोवन्ना एमिलिया विलानुएवा जिन्होंने निर्धनों, रोगियों एवं परित्यक्त और बेसहारा लोगों की सहायता हेतु अपना सारा जीवन अर्पित कर दिया था। फिर हैं: फ्राँस की धर्मबहन मरिया क्रिस्टीना ब्रान्डो जिन्होने प्रार्थना, बाईबिल पाठ और मनन-चिन्तन हेतु अपना जीवन समर्पित कर दिया था। 

इनके अतिरिक्त, सन्त पापा फ्राँसिस ने 19 वीं सदी के फिलीस्तीन की दो धर्मबहनों को सन्त घोषित किया। ये हैं, धर्मबहन मरिया बोआर्दी जिन्होंने मुसलमान जगत के साथ सम्वाद की शिक्षा दी तथा दूसरी हैं मरिया आल्फोन्सा दानिल घाटास जो अपने युग के लोगों के बीच एकता और एकात्मता की आदर्श सिद्ध हुई।

फिलीस्तीन की धर्मबहनों के सन्त घोषणा समारोह में फिलीस्तीन के राष्ट्रपति मुहम्मद अब्बास भी अपने प्रतिनिधिमण्डल  के साथ उपस्थित थे जिन्होंने सन्त पापा को दो नये सन्तों के उपहार के लिये हार्दिक धन्यवाद दिया और कहा कि इससे फिलीस्तीनी मुसलमानों एवं ख्रीस्तीयों के बीच मैत्री एवं सदभाव को प्रेरणा मिलेगी।    








All the contents on this site are copyrighted ©.