2015-05-16 10:21:00

वाटिकन सिटीः रूमानिया के राष्ट्रपति ने की सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात


वाटिकन सिटी, शनिवार, 16 मई 2015 (सेदोक): वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में शुक्रवार, 15 मई को रूमानिया के राष्ट्रपति क्लाऊस वेरनर योहान्निस ने सन्त पापा फ्राँसिस से औपचारिक मुलाकात की। 

सन्त पापा से मुलाकात के उपरान्त राष्ट्रपति योहान्निस ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन तथा वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचर्ड गालाघार से भी वार्ताएँ की। 

सन्त पापा तथा वाटिकन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के उपरान्त वाटिकन प्रेस ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परमधर्मपीठ तथा रूमानिया के बीच कूटनैतिक सम्बन्धों की पुनर्स्थापना की 25 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में सन्त पापा फ्राँसिस के साथ रूमानिया के राष्ट्रपति की मुलाकात का आयोजन किया गया था। 15 मई सन् 1990 को उक्त सम्बन्धों को पुनः प्रतिष्ठापित किया गया था।

विज्ञप्ति में कहा गया कि बातचीत सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जो दोनों देशों के बीच विद्यमान द्विपक्षीय सम्बन्धों तथा फलप्रद सहयोग पर केन्द्रित रही। रूमानियाई अधिकारियों एवं रूमानिया के काथलिक समुदाय के बीच विद्यमान सम्बन्धों तथा देश को अन्य अल्पसंख्यकों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व पर भी ध्यान केन्द्रित किया गया। इन वार्ताओं के दौरान विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त प्रश्नों पर भी बातचीत हुई।   








All the contents on this site are copyrighted ©.