2015-05-16 16:10:00

वाटिकन रेडियो के दक्षिण एशिया विभाग की स्वर्ण जयन्ती


वाटिकन सिटी, शनिवार, 16 मई 2015 (वीआर सेदोक)꞉ वाटिकन रेडियो के दक्षिण एशिया विभाग ने 50 वर्षों की सफल यात्रा पूरी की। स्वर्ण जयन्ती के इस अवसर पर शनिवार 16 मई को वाटिकन स्थित रेडियो कार्यालय पालात्सो पियो के प्रार्थनालय में धन्यवादी समारोह का आयोजन किया गया।

जेस्विट सोसाईटी के महासलाहकार एवं दक्षिण एशिया के उप- रिजनल अधिकारी माननीय फादर लिस्बर्ट डीसूजा एस.जे ने समारोही ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान किया। इस अवसर पर हिन्दी विभाग के संचालक फादर जस्टिन तिरकी एस.जे तथा तमिल विभाग ने किताबों का विमोचन किया।

समारोह में वाटिकन रेडियो के कार्यक्रम निर्देशक जेस्विट फादर अंद्रेयस तथा अन्य गण्यमान्य अतिथि उपस्थित हुए।

वाटिकन रेडियो के दक्षिण एशिया अंग्रेजी विभाग की स्थापना सन् 1958 ई. में हुई थी जिसमें भारत की तीन प्रमुख भाषाओं को बाद में जोड़ा गया, जब सन् 1964 ई. में अंतरराष्ट्रीय युखरिस्त कॉग्रेस का संचालन करने हेतु संत पापा पौल षष्ठम ने भारत की प्रेरितिक यात्रा की और विभिन्न भाषाओं एवं संस्कृतियों को स्वीकार किया। उसी प्रेरितिक यात्रा का परिणाम था कि सन् 1965 ई. में वाटिकन रेडियो में भारत के लिए एक ख़ास विभाग की शुरूआत हुई तथा मलयालम, हिन्दी और तमिल भाषाओं को स्थान दिया गया। 

सन् 1985 ई. में एक बड़ी ऐतिहासिक घटना घटी जब संत पापा जॉन पौल द्वितीय 31 जनवरी से 11 फरवरी तक भारत की यात्रा की। इस महत्वपूर्ण अवसर को सफल बनाने हेतु उसी वर्ष के 7 जनवरी से हिन्दी, तमिल, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में 15 मिनट का दैनिक प्रसारण आरम्भ किया गया जिसे सन् 1993 ई. में 20 मिनट कर दिया गया।

विश्वभर में आज हिन्दी भाषियों की संख्या करीब 600 मिलियन है। कालांतर में कार्यक्रम प्रसारण में प्रगति एवं श्रोताओं की सुविधा के मद्देनजर, स्थानीय कार्यालयों की स्थापना भी की गयी जहाँ आज भी श्रोताओं के पत्र प्राप्त किये जाते हैं। भारत स्थित इन कार्यालयों में, श्रोताओं के लिए मासिक पत्रिका छापी जाती है तथा उन्हें मुफ्त में उपलब्ध करायी जाती है।

वर्तमान में वाटिकन रेडियो हिन्दी विभाग 20 मिनटों का दैनिक प्रसारण करता, करीब 4,000 श्रोताओं के साथ पत्राचार करता तथा उन्हें मासिक पत्रिका उपलब्ध कराता है।

विभाग मुख्य रूप से संत पापा के कार्यों तथा कलीसियाई जीवन के महत्वपूर्ण विषयों के प्रसारण में  समर्पित है। यह वेबसाईट को नियनित अपडेट करता है तथा दैनिक बुलेटीन प्रेषित करता है। 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.