2015-05-13 12:39:00

वाटिकन सिटीः संगीत हृदयों को जोड़ता है, सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, बुधवार, 13 मई 2015 (सेदोक): वाटिकन में बुधवार को, निर्धनों के लिये संगीत  कार्यक्रम प्रस्तुत करने यूरोप के विभिन्न शहरों से रोम पहुँचे कलाकारों ने सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।  

वाटिकन स्थित सन्त पापा पौल षष्टम भवन में गुरुवार, 14 मई को "संगीत के पँखों पर उदारता"  शीर्षक से निर्धन लोगों के पक्ष में सन्त पापा फ्राँसिस के उदारता कार्यों को समर्थन देने के उद्देश्य से एक संगीत समारोह का आयोजन किया गया है।

इस समारोह के आयोजकों एवं कलाकारों को बुधवार को सम्बोधित कर सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि संगीत हृदयों को जोड़ता है तथा विभिन्न देशों, जातियों एवं संस्कृतियों के लोगों के बीच मैत्री और मेलमिलाप को पोषित करता है।

निर्धनों के पक्ष में इस संगीत समारोह के आयोजन हेतु उन्होंने आयोजकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा, "संगीत में हृदयों को जोड़ने की क्षमता है तथा ईश्वर के साथ जुड़ने की क्षमता है जिसके स्वर कभी ऊँचे और कभी नीचे तो कभी आनन्द से प्रफुल्लित और कभी निराशा से भरे मानव मन को अभिव्यक्ति प्रदान करते हैं।" उन्होंने कहा कि दुखद संगीत भी "गहन निराशा की घड़ियों में मनुष्य की मदद करता तथा उसे सुकून देता है।"     

संगीतज्ञों एवं कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सन्त पापा ने कहा कि यह संगीत समारोह आत्माओं के उत्थान के लिये उत्तम है क्योंकि प्रायः हम इसे व्यवसाय एवं धन कमाने का जरिया समझते हैं जो हमसे आन्तरिक आनन्द छीन लेता है। उन्होंने कहा कि निर्धनों के लिये आयोजित यह संगीत समारोह सबके बीच भ्रातृत्व एवं प्रेम को पोषित करने में सहायक सिद्ध होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.