2015-05-08 14:30:00

कोलकाता नन केस का आरोपी मिलन गिरफ्तार


कोलकाता, शुक्रवार 8 मई, 2015 (उकान)  नन से बलात्कार करने वाले मुख्य आरोपी मिलन सरकार को पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम ने सियालदाह में गिरफ्तार किया है।

यह गिरफ्तारी शुक्रवार की सुबह हुई। यहीं पर मिलन सरकार छिपा बैठा था। यह वो मामला है, जिसकी वजह से सड़कों पर ढेरों प्रदर्शन हुए और ममला बनर्जी सरकार को जमकर खरीखोटी सुनायी गई। सीआईडी की टीम मिलन को शुक्रवार को ही अदालत में पेश कर देगी और वहां से उसे जेल भेज दिया जायेगा।

विदित हो मिलन का असली नाम रहमान है और यह बांग्लादेश का रहने वाला है। यह इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड भी है।सीआईडी ने जब इस मामले के आरोपी गोपाल सरकार को पकड़ा तब उसने मिलन का नाम बताया।

मिलन गोपाल का ही रिश्तेदार है। गोपाल की पत्नी अनीता ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि मिलन भाग गया है। उसने बताया कि वारदात के पहले तक मिलन उसी के घर पर रहता था। लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में मिलन को अनीता के साथ देखा।

बस फिर क्या था, पुलिस ने सीआईडी के साथ जाल बिछाया और एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद मिलन को धर दबोचा। सीआईडी के अनुसार मिलन भारत में ही नहीं बांग्लादेश में भी वॉन्टेड था। इसने दोनों देशों में कई सारी लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया था।

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.