2015-05-08 14:46:00

कार्डिनल तागले कार्डिनल इंटरनैशनालिस अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार


फिलीपीन्स, शुक्रवार 8 मई, 2015 (उकान) फिलिपीन्स की राजधानी मनील के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुईस तागले को अगले सप्ताह रोम में सम्पन्न होनेवाली सभा में कारितास इन्टरनैशनालिस की ज़िम्मेदारी सौपी।

उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन चैरिटीज़ के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि अगल 12 से 17 मई तक रोम में कारितास इंटरनैशनालिस की 20वी आमसभा का आयोजन किया गया है। इस आम सभा में कारितास के सदस्यों की संत पापा से मुलाक़ात के अलावा इसके अध्यक्ष को भी चुने जाने का कार्यक्रम शामिल है।

विदित हो कि 164 देशों में कार्यरत कारितास इंटरनैशनालिस के सदस्य अपने नये अध्यक्ष और अधिकारियों का चुनाव करेंगे। सभा की विषय वस्तु है " एक मानव परिवार, सृष्टि की रक्षा में " । (वन ह्यूमन फैमिली, केरिंग फॉर क्रिएशन)

रोम में होनवाली सभी में प्रिसिद्ध लिबरेशन् ईशशास्त्री दर गुस्ताभो गुतियेरिज़ के अलावा कोलोम्बिया युनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व अर्थशास्त्री जेफ़री सच्स भी सभा को संबोधित करेगें।

वर्त्तमान कारितास इंटरनैशनालिस के अध्यक्ष तेगुचिगापला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्कार रोड्रिक्स हैं और महासचिव के रूप में मिखाएल रोय कार्यरत हैं।

विदित हो कारितास अंतरराष्ट्रीय संगठन के सन् 2012 की नियमावली के अनुसार संगठन के अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के उम्मीदवारों की सूची को संत पापा के पास अनुमोदन के लिये भेजा गया है।

नामों की सूची भेजने के प्रक्रिया में कार्डिनल तागले का नाम अध्यक्ष रूप में प्रस्तावित है। यह भी विदित हो कि कार्डिनल ऑस्कार ने अध्यक्ष रूप में अपने दो कार्यकाल 2007 -2011 और 2011-2015 पूरे कर लिये हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.