2015-05-04 15:48:00

महाधर्माध्यक्ष फिलिप्पो नेरी ने भूकम्पग्रस्त लोगों को मदद देने की अपील की


पणजी, गोवा सोमवार 4 मई, 2015 (उकान) गोवा और दामन के महाधर्माध्यक्ष फिल्लेप नेरी ने एक प्रेरितिक पत्र लिख लोगों से अपील की है गोवा-दामन धर्मप्रांत की संस्थाओं से अपील की है कि वे नेपाल के भूकम्पग्रस्त लोगों की मदद के लिये सामने आयें।

उन्होंने कहा कि कारितास इंडिया ने लोगों की मदद के लिये आर्थिक सहायता भेजने का कार्य आरंभ कर दिया है।

विदित भूकम्प में करीब 10 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो गयी है लाखों लोग बेघर-बार हो गये हैं तथा माल-मवेशी के साथ-साथ सम्पति को भी भारी नुकशान हुआ है।

सीबीसीआई के उपाध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष नेरी ने धर्माध्यक्षों से अपील की है कि वे लोगों को प्रोत्साहित करें ताकि भूकम्पग्रस्त लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि विपदाओं से जूझते लोगों की मदद के लिये कलीसिया सदा आगे रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में जो भी काथलिक संस्थायें हैं वे रविवारीय यूखरिस्तीय समारोह में लोगों को सूचित करें ताकि लोग स्वेच्छा से राहत कार्यों के लिये आगे आयें और राहत राशि नेपाल भेजा जा सके।



 








All the contents on this site are copyrighted ©.