2015-04-29 12:29:00

नई दिल्लीः सरकार ने कहा अल्पसंख्यकों की करेगी रक्षा


नई दिल्ली, बुधवार, 29 अप्रैल 2015 (ऊका समाचार): भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विगत माहों में गिरजाघरों पर हुए हमलों के मामले में विपक्षी राजनीतिक पार्टियों द्वारा उठाये सवालों का जवाब देते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा को वचनबद्ध है।

मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ऐसी कोई घटना को स्वीकार नहीं करेगी जो साम्प्रदायिक मैत्री और मेलमिलाप को भंग करती हो।

उन्होंने कहा, "मैं यह सुनिश्चित्त करना चाहता हूँ और, विशेष रूप से, अल्पसंख्यकों को आश्वासन देना चाहता हूँ कि सरकार अपनी पूरी ताक़त से उनकी सुरक्षा का ख्याल रखेगी।"

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार पर कई बार आरोप लगे हैं कि वह अल्पसंख्यकों पर हो रहे आक्रमणों की अनदेखी कर रही है तथा गिरजाघरों पर अनवरत जारी हमलों एवं घर वापसी आदि घटनाओं की मूकदर्शक बनी बैठी है।

मंत्री राजनाथ सिंह ने धर्मान्तरण एवं गिरजाघरों पर हमलों के लिये राज्य सरकारों को दोषी ठहराया और कहा कि केन्द्र सरकार केवल अपने आसपास की घटनाओं को देख सकती है किन्तु राज्य सरकारों का दायित्व है कि वे अपने नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करें।

धर्मान्तरण के विषय पर बोलते हुए उन्होंने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि विश्व के सभी देशों में अल्पसंख्यक लोग धर्मान्तरण विरोधी कानून की मांग करते हैं जबकि भारत के अल्पसंख्यकों की इसमें रुचि नहीं है।

 

  

 








All the contents on this site are copyrighted ©.