2015-04-29 12:36:00

नई दिल्लीः भूकम्प पीड़ित नेपाल में कारितास इन्डिया ने भेजी राहत टीम


नई दिल्ली, बुधवार, 29 अप्रैल 2015 (सेदोक): विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास की भारतीय शाखा कारितास इन्डिया ने नेपाल के भूकम्प पीड़ितों की सहायता के लिये मंगलवार को एक पाँच सदस्यीय राहत टीम भेजी जो भूकम्प में हुई जान-माल की हानि का जायज़ा लेकर एक रिपोर्ट तैयार करेगी।

कारितास इन्डिया के कार्यकारी निर्देशक फादर फ्रेडरिक डिसूज़ा ने बताया कि उत्तराखण्ड तथा काश्मीर में कई बार राहत टीमों का नेतृत्व करनेवाले कारितास इन्डिया के तकनीकी प्रबन्धक अन्जन बाग़ उक्त राहत टीम का भी नेतृत्व कर रहे हैं।   

फादर डिसूज़ा ने कहा कि भारत की टीम के सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में विशेषज्ञ हैं जो भूकम्प पीड़ितों को प्रभावशाली आपातकालीन सेवाएँ उपलब्ध करायेंगे।

फादर डिसूज़ा ने कहा कि भूकम्प के परिणामस्वरूप केवल निर्धन लोग ही नहीं अपितु धनवान लोग भी सड़कों पर आ गये हैं क्योंकि अधिकांश इमारतों में दरारें आ गई हैं। इनमें से सैकड़ों लोग कारितास द्वारा लगाये जा रहे अस्थायी शरणस्थलों एवं तम्बुओं में शरण ले रहे हैं।

कारितस इन्डिया द्वारा अब तक 1500 किलोग्राम चावल, 174 तम्बू, नूडल्स आदि के साथ खाने  के सूखे पैकेट्स, रसोई के लिये तेल तथा बिस्कुट के पैकेट्स लोगों में वितरित किये गये हैं।

कारितास इन्डिया के डॉक्टर हरिदास ने ऊका समाचार को बताया कि जल एवं खाद्य पदार्थों की नितान्त कमी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि विश्व के विभिन्न देशों से राहत पहुँचाने वाले समूहों को बिजली, संचार और सम्प्रेषण माध्यमों के ठप्प पड़ जाने से तथा सड़कों के टूट जाने से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  

शनिवार को नेपाल में आये भीषण भूकम्प के बाद कई बार धरती हिली है। इस भूकम्प में अब तक लगभग 5000 लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है तथा यह संख्या 10,000 तक पहुँचने की आशंका है। बताया जा रहा है कि भूकम्प से 15 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।    








All the contents on this site are copyrighted ©.