2015-04-28 15:27:00

बान की मून संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी, मंगलवार 28 अप्रैल, 2015 (सेदोक,वीआर) संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने मंगलवार 28 अप्रैल को वाटिकन सिटी के प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।

विज्ञान के लिये बनी परमधरमपीठीय अकेडेमी द्वारा जलवायु परिवर्तन पर आयोजित  अन्तरराष्ट्रीय सेमिनार के सदस्यों को विषय वस्तु के नैतिक पक्ष पर संबोधित करने के पूर्व संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव ने संत पापा से मुलाक़ात की।

इस एक दिवसीय सेमिनार में संत पापा के संदेश को भी वीडियो कोनफेरेन्सिंग के जरिये प्रसारित किया जायेगा।  अपने संदेश में संत पापा सृष्टि की सुरक्षा और देखभाल विषय पर ख्रीस्तीय पक्ष को प्रस्तुत करेंगे।

संत पापा से भेंट करने के बाद महासचिव बान की मून ने वार्ता को  ‘सौहार्दपूर्ण और फलदायक’ ताग। दोनों नेताओं ने सेमिनार के प्रतिभागियों से अपील की कि वे जलवायु  परिवर्तन के प्रति जागरुकता फैलायें और सतत् प्रगति के पक्षधर बनें।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.