2015-04-27 15:18:00

संत पापा ने भूकम्प पीड़ितों के लिये प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, सोमवार 27 अप्रैल, 2015 (सीएनए) संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 26 अप्रैल को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रेजिना चेएली प्रार्थना के  लिये एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए कहा भूकम्पग्रस्त नेपाल के लोगों के  लिये प्रार्थनायें कीं और उन्हें अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट किया।

हज़ारों की संख्या में एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, " मैं नेपाल और उसके पड़ोसी देशों के लोगों के प्रति आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करता हूँ जो शनिवार 25 अप्रैल को आये भीषण भूकम्प के शिकार हुए हैं। मैं घायलों के लिये प्रार्थना करता हूँ और उनके लिये जो इस प्राकृतिक विपदा के शिकार हुए हैं। ईश्वर कृपा दे कि उन्हें भ्रातृ सहायता प्राप्त हो।"

विदित हो कि शनिवार 25 अप्रैल को आये भीषण भूकम्प की तीव्रता 7.8 मापी गयी है। शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद मरने वालों की तादाद 3300 पार कर गई है. भारत में भूकंप से मरने वालों की तादाद 72 हो गई है. संपर्क मार्गों को खोलने का काम शुरू हो गया है. राहत कर्मी भूकंप के केंद्र की ओर बढ़ रहे हैं। भूकम्प का केन्द्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 80 किलोमीटर की दूरी पर था जहां 100 वर्ष पुराना मंदिर ध्वस्त हो गया।

संत पापा के नाम पर वाटिकन सिटी के सचिव कार्डिनल पियेतरो परोलिन ने नेपाल के प्रेरितिक विकारियेट पौल सिमिक को एक टेलेग्राम भेजा है और भूकम्प से मारे गये लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि संत पापा नेपाल और पड़ोसी राष्ट्रों में भूकम्प से मारे गये लोगों की आत्मा को ईश्वर की दया में समर्पित कर देते हैं। 

                                                                          

 








All the contents on this site are copyrighted ©.