2015-04-26 11:37:00

वाटिकन सिटीः नेपाल में भूकम्प पीड़ितों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस की सहानुभूति


वाटिकन सिटी, 26 अप्रैल सन् 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, नेपाल में 25 अप्रैल को आये विनाशकारी भूकम्प के शिकार हुए लोगों के प्रति, गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते हुए, एक तार सन्देश प्रेषित किया है।  

शनिवार को नेपाल में आए भूकंप में अब तक 1,900 से अधिक लोग मारे गये हैं तथा लगभग 5,000 के घायल होने की ख़बरें मिली हैं। रिख्टर स्केल पर 7.9 तीव्रता वाले इस भूकंप ने नेपाल सहित भारत के कई राज्यों को प्रभावित किया है जिनमें हिमाचल प्रदेश से लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा भी शामिल हैं।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने शनिवार को सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से नेपाल के प्रेरितिक प्रशासक धर्माध्यक्ष पौल सिमिक के नाम एक सन्देश प्रेषित कर भूकम्प पीड़ितों के प्रति सहानुभूति का प्रदर्शन किया तथा प्रार्थनाओं में उनके साथ रहने का आश्वासन दिया।  

तार सन्देश में कहा गया, "नेपाल में आये भूकम्प की ख़बरें सुनकर सन्त पापा अत्यन्त दुःखी हैं जिसमें नेपाल तथा पड़ोसी देशों के सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं। इस विनाश से प्रभावित सभी लोगों के प्रति वे एकात्मता दर्शाते तथा उन परिवारों को अपने प्रार्थनामय सामीप्य का आश्वासन देते हैं जिन्होंने इस प्राकृतिक आपदा में अपने प्रियजनों को खो दिया है। मृतकों को सन्त पापा ईश करुणा के सिपुर्द करते तथा नागर अधिकारियों एवं आपात कर्मियों को प्रोत्साहन देते हैं कि वे प्रभावित लोगों को राहत एवं मदद पहुंचाने के प्रयासों को जारी रखें। चंगाई और सान्तवना के प्रण रूप में सभी पर सन्त पापा ईश्वर के आशीर्वाद की मंगलयाचना करते हैं।"

इस बीच, काठमांडू और नई दिल्ली से मिली ख़बरों के अनुसार रविवार दोपहर सवा 12 बजे एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल से लेकर दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में इन झटकों को महसूस किया गया। रिख्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.5 मापी गई। इससे पूर्व नेपाल में रविवार सुबह 6 हल्के झटके महसूस किए गए थे। नेपाल में अब तक मरनेवालों की संख्या 1,900 तथा भारत में कम से कम 50 तक पहुँच गई है।  बताया जा रहा है कि शनिवार को आया भूकम्प पिछले 81 सालों में आया सबसे खतरनाक भूकंप है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.