2015-04-23 15:18:00

संत पापा क्यूबा जायेंगे


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 23 अप्रैल 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ अमरीका में प्रेरितिक यात्रा के पूर्व संत पापा फ्राँसिस ने क्यूबा की यात्रा करने का निश्चय किया है।

वाटिकन प्रवक्ता एवं वाटिकन रेडियो के महानिर्देशक जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने बुधवार 22 अप्रैल को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की पुष्टि की।

उन्होंने कहा, ″मैं यह निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि संत पापा फ्राँसिस ने क्यूबा के धर्माध्यक्षों एवं अधिकारियों द्वारा क्यूबा आने का निमंत्रण प्राप्त किया है तथा उन्होंने यह निर्णय कर लिया है कि अमरीका की यात्रा से पूर्व वे क्यूबा जायेंगे।″

संत पापा फ्राँसिस द्वारा क्यूबा की यात्रा इसलिए अधिक महत्वपूर्ण समझी जा रही है क्योंकि अमरीका एवं क्यूबा के बीच कूटनैतिक वार्ताओं में उनकी अहम भूमिका रही है।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार वार्ताओं में मदद हेतु दोनों देशों के अधिकारियों ने संत पापा के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।

ज्ञात हो कि संत पापा फ्राँसिस क्यूबा की यात्रा करने वाले तीसरे संत पापा होंगे। सन् 1998 ई. में संत पापा जॉन पौल द्वितीय ने पहली बार क्यूबा यात्रा की थी तथा सन् 2012 ई. में संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने भी क्यूबा का दौरा किया था।

क्यूबा में अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद संत पापा अमरीका के फिलाडेलफिया की यात्रा कर परिवारों की विश्व सभा में भाग लेंगे। अमरीका में वे वॉशिंगटन डी. सी. और न्यूयॉर्क सिटी का भी दौरा करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.