2015-04-20 16:19:00

‘इन्टरनैशनल कैथोलिक सोसायटी फॉर गर्ल्स’ के सदस्य पोप से मिले


वाटिकन सिटी, सोमवार 20 अप्रैल, 2015 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 18 अप्रैल को वाटिकन सिटी में बालिकाओं के लिये बनी अन्तरराष्ट्रीय कैथोलिक सोसायटी के सदस्यों से मुलाक़ात की।

आइसीएसजी के सदस्यों को संबोधित करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने संघ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज ज़रूरत है लड़कियों को विशेष सम्मान देने की और उनकी बातों को सुनने की।

संत पापा के अनुसार सबसे मानवीय और दिव्य प्रेरितिक कार्य है लोगों को सुनना। यह थकाउ है पर अच्छे फल लाता है।

उन्होंने कहा, "लड़कियों को सुनने से उनकी आस्था और आत्मविश्वास को बढ़ाता है, उन्हें मानवीय और आध्यात्मिक प्रौढ़ता प्रदान करता और सुसमाचार के मूल्यों को समृद्ध करता ।

संत पापा ने इस संगठन के सदस्यों की नारी सेवा के प्रति उत्साह की तारीफ़ की और कहा कि संघ का कार्य महान् है क्योंकि  वे आवाज़हीन की सेवा करते हैं जिन्हें येसु भी प्यार करते थे।

विदित हो कि इन्टरनैशनल कैथोलिक सोसायटी फॉर गर्ल्स की स्थापना सन् 1897 ईस्वी में हुई थी। यह एक ऐसी शैक्षणिक संस्था  है जो ग़रीब तबके के लोगों के विकास के लिये कार्य करती है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.