2015-04-18 15:42:00

करीतास इंडिया द्वारा किसानों की मदद हेतु एक परियोजना का उद्घाटन


कोलकाता, शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (ऊकान)꞉ काथलिक कलीसिया में कारीतास इंडिया के सामाजिक सेवा विभाग ने पश्चिम बंगाल में, हाशिये पर जीवन यापन करने वाले किसानों की सामाजिक आर्थिक स्थिति पर सुधार कर उनके विकास हेतु खेती के सही तरीकों द्वारा मदद करने की एक नयी परियोजना का उद्घाटन बृहस्पतिवार को किया गया।

‘उठान’ नामक इस नयी परियोजना का मकसद है कृषि क्षेत्र के निवेश में वृद्धि, शुद्ध पेय जल की आपूर्ति, उत्तम किस्म के बीज तथा मिट्टी में पोषक तत्वों की भरपाई आदि।

करीतास इंडिया के निर्देशक फादर फ्रेडरिक डीसूजा ने कोलकाता में इस परियोजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विकास पर ही भारत की स्थायी विकास तथा समृद्धि का रहस्य है। 

उन्होंने कहा कि किसानों को जीविका तथा सुरक्षा प्रदान करना ही सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। मीडिया की खबरों के अनुसार ग्रामीण विकास के लिए बजट के आवंटन में पिछले तीन साल में इस वर्ष सबसे धन राशि निर्धारित की गयी है।

कृषि में मदद हेतु नयी परियोजना को जर्मनी द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी जिसके तहत तीन वर्षीय इस परियोजना में हाशिये पर जीवन यापन कर रहे करीब 105 परिवारों को बायो खेती द्वारा आजीविका के अवसर प्रदान किये जायेंगे।

राज्य अधिकारी आशा एक्का ने कहा, ″कारीतास के माध्यम से कम लागत के आधार पर जैविक और बहु-फसल खेती मॉडल द्वारा परियोजना कृषि उत्पादन तथा जीविका की सुविधा में आगामी 2017 तक 50 प्रतिशत की वृद्धि सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व इस प्रकार की परियोजना तेलांगना तथा कर्नाटक में लागू की जा चुकी है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.