2015-04-13 19:40:00

पवित्र आत्मा की शक्ति से येसु को घोषित करें


वाटिकन सिटी, सोमवार 15 अप्रैल, 2015 (सेदोक,वीर) संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 13 अप्रैल को वाटिकन सिटी के सान्ता मार्था अतिथि निवास के प्रार्थनालय  में यूखरिस्तीय बलिदान अर्पित करते हुए कहा कि चर्च एक खुली जगह है जो सबके लिये सदा खुली है।  

ऐसा सिर्फ़ पवित्र आत्मा ही कर सकता है वही हमारे मनोभाव को बदल सकता है। पवित्र आत्मा ही हमारे जीवन को बदलता है और हमें उसी शक्ति प्रदान करता है जिसके द्वारा प्रेरितों को येसु के पुनरुत्थान की शक्ति प्राप्त हुई।

संत पापा ने कहा कि हम उन बातों के प्रति मौन नहीं रह सकते हैं जिन्हें हमने देखा और सुना है। प्रेरित संत पेत्रुस और योहन के चमत्कार के बाद  उन्हें जेल में बन्द कर दिया गया था पर उन्हें किसी का भय नहीं था। वे येसु के नाम में प्रचार करते ही रहे। 

संत पापा ने कहा कि पवित्र आत्मा की शक्ति ही प्रेरितों पर कार्यरत थी। ईश्वर के साथ खुलेपन से यात्रा करने के मार्ग में पवित्र आत्मा ही हमारा मार्गदर्शन करता है।  पवित्र आत्मा ही हमारे मनोभाव को बदल सकता है।

संत पापा ने कहा कि एक ख्रीस्तीय का जीवन पवित्र आत्मा से पूर्ण जीवन है और यही पवित्र आत्मा एक ख्रीस्तीय को शक्ति प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि पास्का का त्योहार हमें पवित्र आत्मा को ग्रहण करने के लिये तैयार करता है। हम येसु की मृत्यु और पुनरुत्थान के त्योहार को मनाते हुए प्रार्थना करें कि हम पवित्र आत्मा को प्राप्त करें और उससे ऐसा साहस प्राप्त करें ताकि येसु मसीह की घोषणा कर सकें। 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.