2015-04-11 11:09:00

वाटिकन सिटीः समर्पित जीवन के प्रशिक्षकों को सन्त पापा ने किया सम्बोधित


वाटिकन सिटी, शनिवार, 11 अप्रैल 2015 (सेदोक): समर्पित जीवन यापन करने के इच्छुक धर्मसमाजियों एवं धर्मसंघियों के प्रशिक्षकों के अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन हेतु रोम पधारे 1,300 प्रतिनिधियों ने शनिवार को सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना।

प्रशिक्षकों से सन्त पापा ने कहा कि वे उनसे मिलकर प्रसन्न थे इसलिये कि उनके माध्यम से वे उन युवाओं का दर्शन कर सके जो कलीसिया का भविष्य हैं तथा ईश प्रेम एवं आशा से प्रेरित होकर समर्पित जीवन यापन को तैयार हुए हैं। 

सन्त पापा ने कहा कि हालांकि इतने अधिक प्रशिक्षकों को देखकर यह नहीं लगता कि कलीसिया में बुलाहटों की कमी है तथापि, वास्तविकता यह है कि समर्पित जीवन यापन करने को इच्छुक लोगों की संख्या में अपेक्षाकृत कमी आई है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से "प्रशिक्षण का दायित्व और अधिक महत्वपूर्ण बन जाता है और इस प्रशिक्षण को ऐसा होना चाहिये जो युवाओं के हृदयों को येसु के हृदय के सदृश बना दे।"  

सन्त पापा ने कहा कि उनका यह विश्वास है जहाँ कहीं भी उचित प्रशिक्षण दिया जाता है तथा ख़ुद अपने जीवन आचरण द्वारा साक्ष्य दिया जाता है वहाँ बुलाहटों की कमी नहीं होती। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक इसीलिये बुलाये गये हैं कि वे अपनी प्रेरिताई में ख्रीस्त का साक्ष्य प्रस्तुत कर उनकी उदारता एवं उनके प्रेम को लोगों में बाँटें।

सन्त पापा प्रशिक्षकों को स्मरण दिलाया कि कभी-कभी यह प्रेरिताई एक बोझ प्रतीत हो सकती है किन्तु यह केवल एक प्रलोभन है जिससे बचना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों के व्यक्तित्व में तब ही निखार आ सकता है जब वे सत्य निष्ठा, उदारता तथा ज़िम्मेदारी के साथ येसु के प्रेम, एवं उनकी सेवा का प्रसार करें जिसमें अपने शिष्यों को सुनना तथा उनकी शंकाओं को दूर करना भी शामिल है।       

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.