2015-04-07 12:24:00

मॉस्कोः ऑरथोडोक्स धर्मगुरु ने सन्त पापा को भेजी ईस्टर की शुभकामनाएँ


मॉस्को, मंगलवार, 07 अप्रैस सन् 2015 (सेदोक): रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया के धर्मगुरु मॉस्को के प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल ने सन्त पापा फ्राँसिस को एक सन्देश प्रेषित कर ईस्टर की हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित की हैं।   

रविवार पाँच अप्रैल को रोमी काथलिक कलीसिया तथा पश्चिम के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों ने येसु मसीह के पुनःरुत्थान का महापर्व ईस्टर मनाया। इस उपलक्ष्य में, सम्पूर्ण रूस के ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीयों के धर्मगुरु प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल ने सन्त पापा फ्राँसिस के अतिरिक्त, आरमेनियाई काथलिक कलीसिया के धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष कारेकिन द्वितीय, एंग्लिकन कलीसिया के प्रधान कैन्टरबरी के महाधर्माध्यक्ष जस्टीन वेल्बी तथा जर्मनी में एवेन्जेलिकल कलीसिया के अध्यक्ष डॉ. हाईरिख बेडफ्रोर्ड स्ट्रोम को सन्देश प्रेषित कर ईस्टर महापर्व की मंगलकामनाएँ अर्पित की।   

सन्देश में कहा गयाः "मुक्ति के इस महान महापर्व के उपलक्ष्य में मैं आप सबके प्रति हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त करता हूँ। ख्रीस्त जी उठे हैं। आलोक के इस दिन हम येसु का महापर्व मनाते हैं जिन्होंने कब्र में से पुनः जी उठ कर अपनी मृत्यु द्वारा मृत्यु को और उसके स्वामी शैतान को परास्त कर दिया।    

मानवजाति के प्रति प्रभु के असीम प्रेम के लिये उनका स्तुतिगान करते हुए हम सब मिलकर, ईश सत्य के नाम पर, विश्व के समस्त ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के बीच सहयोग को बढ़ावा दें ताकि  समाज में प्रेम, दया एवं भलाई के सुसमाचारी आदर्शों के प्रसार से यथार्थ आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहन मिले।    

सन्त पेत्रुस के पत्र को उद्धृत कर प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल ने सन्देश में आगे लिखाः "प्रभु येसु ख्रीस्त के पुनःरुत्थान द्वारा सृष्टिकर्त्ता ईश्वर ने हमें जीवन्त आशा से परिपूर्ण कर नवजीवन प्रदान किया है, यह एक ऐसी विरासत है जो अक्षय, अदूषित और अविनाशी है।"  

 








All the contents on this site are copyrighted ©.