2015-04-06 15:20:00

चक्रवाती तूफान से 300 घर ध्वस्त


शिलोंग, सोमवार, 6 अप्रैल 2015 (ऊकान)꞉ मेघालय के दक्षिण पश्चिमी गारो हिल्स जिले में चक्रवाती तूफान से घर ध्वस्त हो जाने के कारण करीब 300 परिवार बुरी तरह प्रभावित हो गये हैं।

जिला मजिस्ट्रेट राम सिंह ने कहा कि शनिवार रात बारिश और बिजली कड़कने के साथ प्रचण्ड वायु के कारण कई घरों के छत उड़ गये हैं, सैंकड़ों पेड़ उखड़ गये और टेलिफोन एवं बिजली के खम्भे भी गिर गये हैं।

उन्होंने आई. ए. एन. एस. से कहा, ″350 से भी अधिक परिवार चक्रवाती तूफान से बुरी तरह प्रभावित हैं किन्तु मृत्यु अथवा घायल होने की ख़बर अब तक नहीं मिली है।″ 

जिला मजिस्ट्रेट के बतलाया कि क्षेत्र में क्षति का आकलन करने के लिए अधिकारियों का एक दल भेज दिया गया है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.