2015-03-30 12:09:00

मुम्बईः महाराष्ट्र में पवित्रभूमि की तीर्थयात्रा हेतु आर्थिक सहायता विचाराधीन


मुम्बई, सोमवार, 30 मार्च सन् 2015 (ऊका समाचार): महाराष्ट्र सरकार पवित्रभूमि की तीर्थयात्रा हेतु ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को आर्थिक सहायता देने पर विचार कर रही है।

23 मार्च को राष्ट्रीय ख्रीस्तीय समिति, बॉम्बे काथलिक सभा तथा मुम्बई य़ूनाईटेड चर्च के प्रतिनिधियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनावीस से इस सिलसिले में मुलाकात की थी। प्रतिनिधियों की आशा है कि 50 से 70 प्रतिशत तक खर्चा सरकार द्वारा दिया जायेगा।

ख्रीस्तीय प्रतिनिधियों को, 23 मार्च की मुलाकात के अवसर पर, मुख्य मंत्री फडनावीस ने आश्वासन दिया था कि सरकार इस मुद्दे पर विचार करेगी।

आन्ध्र प्रदेश एवं तमिल नाड में ख्रीस्तीयों को पवित्रभूमि की तीर्थयात्रा के लिये आर्थिक सहायता दी जाती है। विगत तीन वर्षों से महाराष्ट्र के ख्रीस्तीय भी इस सहायता का आग्रह करते रहे हैं।

बॉम्बे काथलिक सभा के गॉर्डन डिसूज़ा ने इस विषय में कहा, "प्रत्येक ख्रीस्तीय धर्मानुयायी की अभिलाषा होती है कि वह जैरूसालेम एवं बेथलेहेम की तीर्थयात्रा करे जहाँ प्रभु येसु मसीह का जन्म हुआ था तथा जहाँ उनका पालन पोषण हुआ था। यह अनुभव निश्चित्त रूप से हममें आध्यात्मिक विकास करेगा।" उन्होंने कहा, "पवित्रभूमि के पुण्य स्थलों पर श्रद्धा अर्पित करना अपने आपमें एक समृद्ध अनुभव होगा।"      

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.