2015-03-26 15:18:00

शहीद दाऊद के भाई से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 26 मार्च 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 26 मार्च को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा वर्ष 2014 में सिर कलम कर मार डाले गये दाऊद के भाई माईक हैन्स के साथ मुलाकात की।

हैन्स इन दिनों हिंसा एवं अतिवाद का विरोध करने के लिए अंतरविश्वास सहयोग तथा एकता का संदेश फैलाने वाले मिशन में संलग्न हैं।

वाटिकन रेडियो के अंग्रेजी विभाग की फिल्लीपा हिचेन से बातें करते हुए उन्होंने कहा, ″यह मिशन भय एवं संदेह की खाई को भरना है जो आतंकवादियों द्वारा खोदी गयी है।″ उन्होंने बतलाया कि उन्हें मित्रों, मनोचिकित्सक और मुस्लिम विद्वान शाहनवाज हक का समर्थन प्राप्त है।

उनका मानना है कि जब आतंकवादी अपने हिंसात्मक कार्यों को न्याय संगत ठहराने के लिए कुरान के शब्दों का प्रयोग करते हैं तो यह बेहद परेशान, चिंताजनक है और दुःखक प्रतीत होता है।

शाहनवाज हक का मानना है कि पूर्वाग्रह तथा भय से संघर्ष करने का एकमात्र रास्ता है शिक्षा तथा आम जनता के साथ बात-चीत। उनकी आशा है कि संत पापा फ्राँसिस मानवता एवं सहानुभूति जैसे धार्मिक मूल्यों के सच्चे नमूने के रूप में एक नया अवसर प्रदान करेंगे जहाँ विभिन्न संस्कृति तथा समुदाय के लोग आपस में एक दूसरे को समझ पायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.