2015-03-25 12:01:00

मुम्बईः ख्रीस्तीयों पर आक्रमण करनेवाले यथार्थ हिन्दू नहीः कार्डिनल ग्रेशियस


मुम्बई, बुधवार, 25 मार्च 2015 (ऊका समाचार): मुम्बई के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल ऑस्वर्ल्ड ग्रेशियस ने कहा है कि जो लोग भारत में ख्रीस्तीयों पर आक्रमण कर रहे हैं वे असली हिन्दू नहीं हैं तथा सरकार को इन उग्रवादी तत्वों के विरुद्ध तत्काल और ठोस कार्रवाई करनी चाहिये।

विगत माहों में देहली, मुम्बई एवं कोलाकता सहित कर्नाटक, मध्यप्रदेश, उड़ीसा तथा महाराष्ट्र के कई गिरजाघरों एवं ख्रीस्तीय संस्थाओं पर हिन्दू चरमपंथी दलों के हमलों की पृष्ठभूमि में, वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा नियुक्त आठ कार्डिनलों की परामर्शक सभा के सदस्य, कार्डिनल ग्रेशियस ने एनडीटीवी से कहाः "सरकार तेजी से और दृढ़ता से पर्याप्त कार्रवाई नहीं कर रही है।"

उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कहना चाहता कि भारतीय जनता पार्टी का कोई ईसाई विरोधी एजेंडा है किन्तु इस तथ्य के प्रति भी आँखें बन्द नहीं की जा सकती कि उनके सत्ता में आ जाने के बाद से ख्रीस्तीय विरोधी हमले कई गुणा बढ़ गये हैं।" 

शनिवार को कुछ नकाबपोश व्यकितयों को सुरक्षा कैमरे पर मुम्बई में एक गिरजाघर पर पत्थर फेंकते हुए देखा गया किन्तु इसके बावजूद किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। भारत के कई क्षेत्रों में गिरजाघरों एवं ख्रीस्तीय संस्थाओं पर हमलों के अतिरिक्त इस माह के आरम्भ में पश्चिम बंगाल में एक 71 वर्षीय धर्मबहन का सामूहिक बलात्कार किया गया था।

कार्डिनल ग्रेशियस ने कहाः "यदि प्रधान मंत्री मोदी एक प्रभावशाली नेता होना चाहते हैं तो उन्हें अल्पसंख्यकों को दिये गये आश्वासनों को उनके तर्कसंगत परिणामों तक ले जाना चाहिये।"

उन्होंने कहा, "अब यह बारबार हो रहा है और ख्रीस्तीयों के विरुद्ध इन क्रमबद्ध हमलों को यदि हम नहीं देख पा रहे हैं तो हम वास्तव में अन्धे हैं। मैं विश्वास नहीं कर सकता कि भाजपा सरकार यह चाहती है किन्तु चूक के कृत्यों के लिये मैं उन्हें दोषी मानता हूँ।"

कार्डिनल महोदय ने कहाः "यह भारत नहीं है। ये असली भारतीय नहीं हैं और निश्चित रूप से असली हिन्दू नहीं हैं। हिन्दु धर्मानुयायियों का विशाल बहुमत सहिष्णु, समझदार एवं मैत्रीपूर्ण है।"

इस माह के अन्त में एक विश्वस्तरीय बैठक के लिये रोम की यात्रा करनेवाले कार्डिनल ग्रेशियस ने कहा कि भारत के ईसाईयों पर हो रहे अनवरत हमलों की चर्चा सम्पूर्ण विश्व में हो रही है।

उन्होंने कहा, "ख्रीस्तीयों के विरुद्ध भारत में जो हो रहा है उससे मैं शर्मिन्दा हूँ। इससे सम्पूर्ण विश्व में भारत की छवि को क्षति पहुँच रही है।"      

 








All the contents on this site are copyrighted ©.