2015-03-24 12:13:00

मुम्बईः दो और काथलिक गिरजाघरों पर हमला "दुष्ट एवं ख़तरनाक", कार्डिनल ग्रेशियस


मुम्बई, मंगलवार, 24 मार्च सन् 2015 (एशियान्यूज़): महाराष्ट्र के मुम्बई तथा मध्यप्रदेश के जबलपुर में हाल ही में हुए दो और गिरजाघरों पर हमलों की कड़ी निन्दा करते हुए मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष तथा भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति (सीसीबीआई) के अध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वर्ल्ड ग्रेशियस ने इन हमलों को "दुष्ट एवं ख़तरनाक" निरूपित किया है।

22 मार्च को नकाबपोश उग्रवादवादियों ने मुम्बई के उपनगर पनवेल में सन्त जॉर्ज गिरजाघर पर पर पत्थर फेंके थे और तोड़-फोड़ मचाई थी। इससे पूर्व जबलपुर में हिन्दू चरमपंथियों का एक दल सेन्ट पीटर एण्ड पौल महागिरजाघर के प्राँगण में घुस आया था तथा वहाँ एक बाईबिल शिविर में भाग ले रहे प्रतिभागियों पर हमला किया गया।

जबलपुर के धर्माध्यक्ष जेराल्ड अलमेडा ने एशियान्यूज़ से कहा कि शिविर के लिये अधिकारियों से सभी आवश्यक अनुमति ले ली गई थी किन्तु इसके बावजूद हिन्दू धर्म सेना के चरमपंथियों ने सन्त थॉमस स्कूल में विश्राम कर रहे प्रतिभागियों पर हमला किया।

एशियान्यूज़ से बातचीत में कार्डिनल ग्रेशियस ने कहा, "इन दो घटनाओं की ख़बर सुनकर मैं बहुत दुःखी हूँ जो दुर्भावनापूर्ण एवं शरारती हरकतें हैं और जिनकी मैं कड़े शब्दों में निन्दा करता हूँ।"

उन्होंने कहा, "मैं प्रार्थना करता हूँ कि भारत में अन्तरधर्म सम्वाद, शांतिपूर्ण सहअस्तिव एवं विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के बीच आपसी सम्मान को बढ़ावा मिल सके।"

इस बीच, भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीआई) के अध्यक्ष केरल के कार्डिनल बाज़िलियोस क्लेमिस ने भारतीय पत्रकार करण थापर से बातचीत में ख्रीस्तीयों पर विगत माहों से किये जा रहे हमलों पर कहा कि अनेक ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को लग रहा है कि उनकी पहचान पर प्रश्न उठाये जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा, "ऐसे अनेक लोग हैं जो अपनी ख्रीस्तीय पहचान के प्रति उत्कंठित हैं। भारतीय ख्रीस्तीय अस्मिता पर प्रश्न उठाये जा रहे हैं जिससे पीड़ा उत्पन्न होती है।     








All the contents on this site are copyrighted ©.