2015-03-20 18:07:00

आसिया बीबी को पेरिस की मानद नागरिकता


पारिस, फ्राँस, शुक्रवार 20 मार्च, 2015 (वीआर अंग्रेजी) फ्राँस की राजधानी ‘कौंसिल ऑफ़ पारिस’ के गवर्नर अन्न हिदालगो  ने मंगलवार 17 मार्च को ईश निन्दा के कथित आरोप में फाँसी की सज़ा प्राप्त पाकिस्तानी काथलिक महिला को पारिस की मानद नागरिकता का सम्मान दिया।

विदित हो कि आसिया बीबी को कथित ईशनिन्दा के लिये फाँसी की सज़ा सुनायी गयी है जब उन्होंने उस जल को पीना चाहा जिसे उसके मुस्लिम सहयोगियों ने मना किया।  उन्होंने उस पर आरोप लगाया कि आसिया बीबी ने पैगम्बर मुहम्मद का अपमान किया है।

अक्तूबर 2014 को लाहौर के उच्च न्यायालय ने उसे फ्राँसी की सज़ा सुनायी और  30 नवम्बर को सुप्रीप कोर्ट ने इस केस पर सुनवाई की स्वीकृति दी है । अगले मई माह में अदालत पर इस केस पर फिर सुनवाई करेगी।

आसिया बीबी को नागरिता का सम्मान देते हुए शहर के मेयर ने कहा कि

"अज्ञान और प्रगतिविरोध के खिलाफ् उसकी लड़ाई में उसका समर्थन करने के लिए, पेरिस आसिया बीबी को मानद नागरिक का सम्मान देती है जो दुनिया में उन लोगोम दी जाती है जो दुनिया में मानव अधिकारों की द्योतक रक्षकों के लिये दिया जाने वाला एक विशेष उपहार है।"

इस अवसर पर बोलते हुए मेयर ने कहा कि वे आसिया बीबी को अपना समर्थन देना जारी रखेंगी और राष्ट्रपति से क्षमा याचना का निवेदन भी करेंगी और उनके मुक्त होते ही आसिया के पूर परिवार के सदस्यों को पेरिस में स्वागत करेंगी।

विदित हो कि पारिस शहर के मेयर ने शहर के सभागार में आसिया बीबी का एक बैनर फहराया और कहा कि हम आसिया बीबी का मदद करें क्योंकि पूरी दुनिया में नारी ही अत्याचार की सबसे पहले शिकार होती है जब धर्मतंत्र लोगों पर अपने संदेशों को थोपने का प्रयास करते हैं।  

 

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.