2015-03-19 15:24:00

संत पापा ने इबोला पीड़ितों की मदद हेतु 50 लाख यूरो अनुदान किया


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 19 मार्च 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने पश्चिम अफ्रीकी देश विशेषकर, लाइबेरिया, सिएरा लियोन और गिनी में इबोला पीड़ितों की मदद हेतु 50 लाख यूरो अनुदान किया है।

फंड का वितरण न्याय एवं शांति के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति द्वारा किया जाएगा।

न्याय एवं शांति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कशन ने कहा कि फंड के कई उद्देश्य हैं- मौजूदा स्वास्थ्य सेवा संरचनाओं में सुधार, इबोला संकट से जूझ रहे परिवारों की मानसिक सहायता तथा स्थानीय धर्मप्रांतों एवं पल्लियों की मदद करना जिससे कि उन्हें संस्कारों को ग्रहण करने में मदद पहुंचाई जा सके।

न्याय एवं शांति के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति फंड में वृद्धि करने का प्रयास कर रही है तथा कार्डिनल तर्कशन की आशा है कि वे अतिरिक्त दानदाताओं से 20 से 30 लाख यूरो और एकत्र कर पायेंगे।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.