2015-03-19 15:44:00

ऑनलाइन आध्यात्मिक साधना उपलब्ध


मुम्बई, बृहस्पतिवार, 19 मार्च 2015 (एशियान्यूज़)꞉ मुम्बई स्थित महाधर्मप्राँत के सेमनरी में स्क्रिपचर (धर्मग्रंथ) के प्रोफेसर फादर एर्रोल फर्नाडेस एस. जे. ने चालीसा काल में आध्यात्मिक साधना के इच्छुक सभी धर्मों के लोगों के लिए आध्यात्मिक साधना की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ‘नेट आध्यात्मिक साधना’ जारी करने का निश्चय किया है।

आध्यात्मिक साधना 23 मार्च से 5 अप्रैल तक निर्धारित की गयी है। आध्यात्मिक साधना के दौरान फादर प्रार्थना की विषयवस्तु, यू टियूब वीडियो, एम पी 3 फाईल तथा वॉर्ड डॉक्युमेंट की सुविधा उपलब्ध करायेंगे। आध्यात्मिक साधना के प्रतिभागियों को अपने लिए दैनिक जर्नल रखने की आवश्यकता है जिसपर वे अपने अनुभवों को लिख पायेगे। आध्यात्मिक साधना में भाग लेने के इच्छुक netretreat2015@gmail.com  द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं।

फादर फर्नाडेस ने नेट द्वारा अपनी पहली आध्यात्मिक साधना का संचालन सन् 2001 में दम्पतियों के लिए किया था।

फादर फर्नाडेस ने एशियान्यूज़ से कहा कि नेट आध्यात्मिक साधना की शुरूआत सन् 2001 ई. में उन्होंने उन लोगों को ध्यान में रखते हुए किया था जो समय के अभाव में उन तक नहीं पहुँच पाते हैं। तब से लेकर आज तक उन्होंने 5 आध्यात्मिक साधनाओं का संचालन किया है जिसमें प्रतिभागियों की संख्या बढ़ती गयी है। 

सन् 2003 ई. में प्रतिभागियों की संख्या 100 थी जिसमें अधिकांश भारतीय थे। 2005 तथा 2011 में दो आध्यात्मिक साधनाओं का आयोजन किया गया था जिसमें विश्व के विभिन्न हिस्सों से क्रमशः 300 तथा 500 प्रतिभागियों ने आध्यात्मिक साधना का लाभ उठाया।

इस आध्यात्मिक साधना में करीब एक हज़ार से अधिक लोगों का नाम दर्ज किया जा चुका है।

फादर का कहना है कि वे ईश वचन को व्यावहारिक एवं ठोस रूप में लोगों के लिए प्रस्तुत करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.