2015-03-18 11:53:00

बलात्कार पीड़ित धर्मबहन के प्रति कार्डिनल क्लेमिस की एकात्मता


नई दिल्ली, बुधवार, 18 मार्च 2015 (ऊका समाचार): केरल के कार्डिनल तथा भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष बासिलेओस क्लेमिस कोलकाता की यात्रा कर, विगत सप्ताह बलात्कार की शिकार बनी धर्मबहन तथा उनके धर्मसंघ जीज़स एण्ड मेरी कॉन्वेन्ट के प्रति एकात्मता का प्रदर्शन करेंगे।

धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के उपसचिव फादर जोसफ चिन्नायन ने बताया कि कार्डिनल क्लेमिस कोलकाता के महाधर्माध्यक्ष थॉमस डिसूज़ा के साथ 18 मार्च को रानाघाट जाकर पीड़ित धर्मबहन तथा उनके धर्मसंघ की धर्मबहनों से मुलाकात कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल के नादिया ज़िले में रानाघाट स्थित जीज़स एण्ड मेरी कॉन्वेन्ट पर 13 मार्च को हमला किया गया था। हमलावरों ने कॉन्वेन्ट के प्रार्थनालय में तोड़-फोड़ मचाई थी, नकदी चुरा ले गये थे तथा कॉन्वेन्ट की अध्यक्षा एक 72 वर्षीय धर्मबहन का सामूहिक बलात्कार किया था। पुलिस ने दस संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।

72 वर्षीय धर्मबहन बुरी तरह घायल हो गई थी और इस समय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

फादर चिन्नायन ने कहा, "हम धर्मबहन के प्रति भारत की कलीसिया की ओर से एकात्मता दर्शाना चाहते हैं जो इस अमानवीय एवं क्रूर कृत्य की शिकार बनी हैं।" 

कार्डिनल क्लेमिस ने इससे पूर्व एक वकतव्य में कहा था कि बलात्कार सहित धर्मबहनों पर ढाई गई शारीरिक हिंसा ऐसे "बर्बर कृत्य हैं जिनके लिये भारत के सभी नागरिकों को लज्जित होना चाहिये।"

 








All the contents on this site are copyrighted ©.