2015-03-16 15:11:00

धर्माध्यक्षों ने नन बलात्कार कांड की निन्दा की


मियाओ, सोमवार 16 मार्च, 2015 (उकान) पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों के 15 धर्माध्यक्षों ने शिलौंग के महाधर्माध्यक्ष दोमनिक जाला के अध्यक्षता में भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति के साथ मिलकर एक धर्मबहन के साथ सामूहिक बलात्कार किये जाने और ख्रीस्तीयों पर आक्रमण की घटना की कड़ी निन्दा की है।

विदित हो कि 14 मार्च को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट में एक धर्मबहन के साथ सामूहिक बतलात्कार हुआ था।

अरुणाचल प्रदेश के मियाओ में सम्पन्न एक सभा में संयुक्त रूप से जारी एक बयान में पूर्वोत्तर भारत की काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति ने 14 मार्च को ही इस घटना की घोर आलोचना की। उन्होंने कहा कि धर्मबहन के साथ इस तरह के घिनौने अपराध और राणाघाट में चर्च सम्पति की लूट और बरबादी से अरुणाचल प्रदेश आहत है।

उन्होंने कहा, " हम घटना के शिकार लोगों के प्रति अपनी प्रार्थनापूर्ण हार्दिक सहानुभूति प्रकट करते हैं। हम पश्चिम बंगाल की सरकार से अपील करते हैं कि अपराधियों को तुरन्त गिरफ़्तार कर सज़ा दे और ख्रीस्तीयों और चर्च सम्पति की सुरक्षा की गारंटी दे।"  

धर्माध्यक्षों ने कहा दीमापुर में हुई घटना की भी निन्दा की जहाँ कथित बलात्कारी को लोगों ने जेल से निकाल कर हत्या कर दी थी। धर्माध्यक्षों ने कहा कि कोई भी क़ानून अपने हाथ में न ले।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.