2015-03-14 15:44:00

अपनी आध्यात्मिक यात्रा में चौकस रहें


वाटिकन सिटी, शनिवार, 14 मार्च 2015 (वीआर सेदोक)꞉  ″अपनी आध्यात्मिक यात्रा में चौकस रहें आपसी उदारता के अभ्यास द्वारा अपनी मदद करें, जिसका अर्थ है सुसमाचार का सच्चा साक्ष्य प्रस्तुत करने में अपने आप को स्वार्थी एवं अकेले होने से बचायें।″ यह बात संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में ‘सेग्वी मी’ अर्थात् ‘मेरा अनुसरण करो’ संस्था के 400 सदस्यों से मुलाकात कर कही।

उन्होंने कहा कि वे ख्रीस्तीय मूल्यों के प्रचार के लिए बुलाये गये हैं जहाँ वे लोगों की वास्तविक परिस्थितियों में अपने उदाहरणों एवं वचनों द्वारा पहुँचें ताकि लोगों को पूर्ण प्रतिष्ठा एवं ख्रीस्त की मुक्ति प्राप्त हो।

लोकधर्मी संगठन ‘सेग्वीमी’ की स्थापना की स्वर्ण जयन्ती पर संत पापा ने संगठन के सदस्यों से मुलाकात करते हुए उन्हें शुभकामनाएं अर्पित की।

संत पापा ने प्रेरिताई के लिए समर्पण हेतु प्रोत्साहन देते हुए कहा, ″मैं आप सभी को प्रोत्साहन देता हूँ कि आप प्रत्येक दिन को समर्पण के साथ जियें, अपने आपको लोगों के लिए अर्पित करें तथा येसु के प्रेम को जीवन का केंद्र बनायें। बहुत बार कलीसिया में हम अच्छे ख्रीस्तीय कहलाते हैं क्योंकि हम समाज सेवा हेतु सुसंगठित संस्थाओं में कार्यरत हैं।″यह अच्छा है किन्तु हमें उस कोशिका को नहीं भूलना चाहिए जो हमें जीवन प्रदान करती तथा पवित्र आत्मा द्वारा ख्रीस्त के लिए हमारे हृदय को परिवर्तित कर देती है। ख्रीस्त हमारे हृदय में राज्य करें ताकि हम दाखलता से जुड़ी डालियों की तरह दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कार्य कर सकें।

संत पापा ने सभी सदस्यों को कलीसिया की प्रेरिताई में सक्रिय भाग लेने का प्रोत्साहन दिया, ख्रीस्तीय जीवन और प्रेरितिक समपर्ण में अधिक सुदृढ़ होने की प्रेरणा दी ताकि उनके सहयोग से विश्व में एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.