2015-03-13 15:25:00

वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट बेलारूस की यात्रा पर


बेलारूस, शुक्रवार 13 मार्च, 2015 (सेदोक,वीआर) वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल पियेतरो पारोलिन ने तीन दिवसीय बेलारूस की यात्रा के सिलसिले में बृहस्पतिवार 12 मार्च को बेलारूस की राजधानी मिन्सक पहुँचे। उनकी यह यात्रा वाटिकन प्रतिनिधि द्वारा 7 साल के अंतराल के बाद संभव हो सकी है। इसके पूर्व वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल तारसिसियो बेरतोने ने बेलारूस की यात्रा की थी।

विदित हो कि पूर्व सोवियत देश बेलारूस  में यूरोपीय यूनियन द्वारा आर्थिक प्रतिबंध सन् 2010 में ही लगा दिया गया है।

अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के अलावा वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट पूर्व तानाशा क अलेक्सान्द्र लुकासेकेन्को से भी मुलाक़ात करेंगे।

यूरोप के अंतिम तानाशाह के रूप में जाने जानेवाले अलेक्सान्द्र ने अपनी स्थिति में अब कुछ सुधार ली है क्योंकि यूक्रेन की राजनीतिक समस्या के बीच बेलारूस के मिन्सक ने अपने को इस रूप में स्थापित कर लिया है जहाँ यूरोपीय यूनियन, रूस और यूक्रेन के बीच वह मध्यस्थता कर सके।

मिन्सक के मेट्रोपोलिटन महाधर्माध्यक्ष तदेयुस कोन्डरुसिविक ने कहा कि बेलारूस के धर्माध्यक्ष वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट की मध्यस्थता द्वारा संत पापा फ्राँसिस को बेलारूस आने के आधिकारिक आमंत्रण पत्र देंगे।

उन्होंने यह भी बतलाया कि वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट पियेतरो पारोलिन के साथ सम्पन्न होनेवाली सभा वे काथलिकों की स्थिति के बारे में उन्हें एक रिपोर्ट सौपेंगे।

उम्मीद की जा रही है कि निकट भविष्य में संत पापा बेलारूस की प्रेरितिक यात्रा करें। विदित हो कि सन् 1980 के दशक के अंतिम वर्ष में मिन्सक ने वाटिकन को आमंत्रित किया था पर न तो संत पापा जोन पौल द्वितीय ने इसका दौरा किया न ही संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के कार्यकाल में यह संभव हो सके।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.