2015-03-12 16:24:00

संत पापा पुण्य बृहस्पतिवार को बंदियों से मुलाकात करेंगे


रोम, बृहस्पतिवार, 12 मार्च 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ 2 अप्रैल पुण्य बृहस्पतिवार को रोम के रेबिबीया स्थित नया बंदीगृह कासा चिरकोंदारियाले में संत पापा फ्राँसिस बंदियों और स्टाफ से मुलाकात कर, वहाँ के ‘पाद्रे नॉस्त्रो’ गिरजाघर में पुण्य बृहस्पतिवार की धर्मविधि का अनुष्ठान करेंगे जिसमें वे बंदियों और महिला कैदियों के पाद प्रक्षालन की धर्मविधि भी सम्पन्न करेंगे।

रेबिबीया बंदीगृह के चैपलिन फादर सांद्रो स्प्रीअनो ने वाटिकन रेडियो के सेरजो चेंतोफंती से बातें करते हुए कहा, ″हमें खुशी है क्योंकि संत पापा ने हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है जिसको मैंने गत साल सितम्बर माह में वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास संत मार्था के प्रार्थनालय में पावन ख्रीस्तयाग के दौरान दिया था।″

फादर ने कहा, ″संत पापा ने यथार्थ में अपने दिये वचन को पूरा किया है जो हमारे लिए एक बड़ी खुशी का संदेश है।″ उन्होंने बतलाया कि तीन वर्षों पूर्व संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के आगमन पर जिस आनन्द का उन्होंने अनुभव किया था यह अवसर उसी की पुनरावृति होगी।

संत पापा की यह मुलाकात कैदियों के लिए क्या मायने रखता है पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि रोम की कलीसिया ऐसे स्थानों पर विशेष ध्यान देती है। क़ैदख़ाने को सबसे दुर्भाग्यपूर्ण स्थल माना जाता है ऐसे में संत पापा की उपस्थिति यह प्रकट करती है कि कैदी भी ईश्वर के पुत्र-पुत्रियों हैं अतः कलीसिया उन्हें प्यार करती है विशेषकर, संत पापा उनका ख्याल रखते हैं। उन्होंने बतलाया कि यह पहली बार होगा जब महिला कैदियों को पवित्र युखरिस्त में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

चैपलिन फादर सांद्रो स्प्रीअनो ने जानकारी दी है कि संत पापा की यह यात्रा मुखिया रूप से प्रेरितिक है। उन्होंने कैदियों की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें आलिंगन की आवश्यकता है जिसे उन्हें लगे कि वे भी समाज के हिस्से हैं, विश्वव्यापी कलीसिया के अंग हैं और वे इससे अलग नहीं हैं। उनकी आशा है कि संत पापा उनकी यह आशा पूर्ण करेंगे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.